Jalaun: छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती को जलाया, आरोपी युवक गिरफ्तार

Jalaun Crime News: प्रदेश के जालौन में छेड़छाड़ की विरोध करने पर युवती को जलाए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोप युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल ये पूरा मामला जालौन के डकोर कोतवाली क्षेत्र के मुहाना गांव का है। इस गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के ऊपर युवक ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी। जिसमें युवती गंभीर रूप से झुलस गई। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया।

परिजनों का आरोप है कि गांव का रहने वाले मुन्ना राजपूत उसके बेटी को पिछले कई महीनों से परेशान कर रहा था। जिसकी शिकायत वो लोग कई बार पुलिस से कर चुके थे। लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई। जिससे आरोपी युवक के हौंसले बुलंद थे। पीड़िता के परिजनों ने कहा कि आज उनकी बेटी खेत पर जा रही थी। तभी आरोपी मुन्ना वहां पहुंचकर छेड़छाड़ करने लगा। युवती के विरोध पर आरोपी ने युवती पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गई।

पुलिस ने बताया आपसी विवाद का मामला

तो वहीं इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि मामला आपसी विवाद को लेकर है। दोनों परिवार एक-दूसरे के पड़ोसी हैं। दोनों परिवारों में किसी बात को लेकर आज विवाद हो गया। जिसके बाद मुन्ना राजपूत ने अपने मुंह में मिट्टी का तेल भरकर किशोरी के ऊपर फेंक आग लगा दी। जिससे किशोरी मामूली रूप से झुलस गई। जिसको उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Also Read : Lucknow: एसएचओ और सीओ के सामने भाजपाइयों ने टीआई को पीटा, फाड़ी वर्दी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.