Jaishankar’s Visit To America: जयशंकर की अमेरिका यात्रा जारी, आगामी प्रशासन के साथ संबंधों को लेकर करेंगे महत्वपूर्ण बैठकें
Jaishankar’s Visit To America: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं, जहां वे भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से द्विपक्षीय वार्ताओं में भाग ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन और आगामी डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के बीच सामंजस्य स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया।
जयशंकर ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन से मुलाकात की। इस बैठक में दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की प्रगति और क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर गहन चर्चा की। जयशंकर ने बैठक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर व्यापक चर्चा हुई। साथ ही वर्तमान क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया।”
विदेश मंत्री जयशंकर ने अपनी यात्रा के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन समेत जो बाइडेन प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिलने का कार्यक्रम निर्धारित किया है। इसके साथ ही, जयशंकर नवनिर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। इस पहल का उद्देश्य दोनों प्रशासनों के बीच भारत-अमेरिका संबंधों को निरंतर बनाए रखना और रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ करना है।
विदेश मंत्री का यह दौरा 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान वह भारतीय महावाणिज्यदूतों के सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे, जो सैन फ्रांसिस्को में आयोजित होगा। सम्मेलन में भारतीय राजनयिकों के साथ भारत-अमेरिका के बीच वाणिज्य, सुरक्षा और तकनीकी सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
बता दे, जयशंकर की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब वैश्विक राजनीति में कई अहम बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस दौरे से उम्मीद की जा रही है कि यह भारत-अमेरिका संबंधों को नई दिशा देने के साथ-साथ दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को और प्रगाढ़ बनाएगा।