Jaisalmer : होटल के कमरे में मिला BSF जवान का शव, छुट्टी पर जाने वाले था अपने घर

BSF Jawan Died: भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे जैसलमेर के रेलवे स्टेशन के नजदीक एक होटल में BSF जवान का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने जवान की मौत की वजह की जांच शुरु कर दी है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जवान जैसलमेर में बार्डर सिक्योरिटी फोर्स की 108वीं बटालियन का हिस्सा था। जो छुट्टियां मानाने अपने घर गोरखपुर जा रहा था। ट्रेन आने में देरी होने की वजह से जवान ने स्टेशन के नजदीक ही एक होटल में कमरा ले लिया।

इस बीच ट्रेन का समय होने पर भी जवान जब रूम से बाहर नहीं आया। तो होटल स्टाफ ने उसे आवाज लगाई, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। काफी देर तक जवान की ओर से गेट नहीं खोलने और कोई जवाब नहीं देने पर होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

जैसलमेर थानाधिकारी ने बताया कि होटल के रूम का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजे को तोड़कर जब पुलिस रूम के अंदर पहुंची और देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान आदर्श कुमार राय उम्र 43 साल निवासी काकरोली जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि जवान के शव को जैसलमेर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.