NEET-UG काउंसलिंग स्थगित होने पर जयराम रमेश ने BJP पर बोला हमला, कहा- ‘PM और शिक्षा मंत्री…’
NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी परीक्षा से जुड़ा एक बड़ा अपडेट आया है. दरअसल, स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट यूजी काउंसलिंग को स्थगित करने का फैसला किया गया है.
जल्द घोषित की जाएगी संशोधित तिथियां
शनिवार को होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट काउंसलिंग (NEET-UG) को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्थगित कर दिया है. शिक्षा मंत्रालय जल्द ही नई तारीखों का ऐलान करेगा.
ये फैसला तब लिया गया है. जब आज से शुरू होने वाली नीट-यूजी काउंसलिंग में उच्चतम न्यायालय ने देरी करने से इनकार कर दिया था. उच्चतम न्यायालय ने इसको लेकर कहा था कि यह कोई खुली और बंद प्रक्रिया नहीं है.
जयराम रमेश ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नीट यूजी काउंसलिंग स्थगित होने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘पूरा NEET-UG मामला हर दिन बदतर होता जा रहा है. इससे साफ होता है कि प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री इस मामले में कितने अक्षम और असंवेदनशील हैं. हमारे लाखों युवाओं का भविष्य उनके हाथों में बिल्कुल सुरक्षित नहीं है.’
Also Read: Delhi Liquor Scam : मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 15 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत