10 साल तक जेल और 1 करोड़ का जुर्माना, आज बिहार विधानसभा में पेश होगा एंटी पेपर लीक बिल
Bihar Assembly Monsoon Session: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। आज 24 जुलाई (बुधवार) को सदन में नीतीश सरकार एंटी पेपर लीक बिल पेश करेगी। इसे राज्य सरकार की तरफ से बिहार लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) विधेयक 2024 नाम दिया गया है। सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू हो जाएगी।
इस विधेयक के पास हो जाने के बाद पेपर लीक मामले में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर 10 साल की सजा के साथ एक करोड़ का जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही पेपर लीक मामले में शामिल किसी भी छात्र या समूह के लिए सजा के प्रावधानों को बढ़ाया जा सकता है। इस कानून के तहत सभी अपराध संज्ञेय और गैर जमानती होंगे। आपको बता दें कि मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को ही विधायकों के बीच बिहार लोक परीक्षा विधेयक 2024 की प्रति बांट दी की गई थी।
विधेयक में संपत्ति जब्त करने का भी प्रावधान
इसके अलावा परीक्षा में शामिल कोई भी कर्मचारी कानून का पालन नहीं करता है। तो उसके लिए 1 करोड़ रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ साथ परीक्षा में जो भी खर्च आएगा। उसकी वसूली उन आरोपियों से की जाएगी। और उन्हें 4 साल के लिए ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति या समूह पेपर लीक मामले में परीक्षा कर्मियों के साथ मिलीभगत करता है। तो अधिकारियों और उक्त व्यक्ति के लिए 5 से 10 साल की सजा और एक करोड़ रुपये के जुर्माना लगेगा। साथ ही उन दोषी लोगों की संपत्ति जब्त करने का भी प्रावधान किया जाएगा।
बता दें कि बीते मंगलवार को सदन में विपक्षी नेताओं के भारी हंगामे की वजह से ये बिल पेश नहीं हो सका। क्योंकि विपक्ष के नेता बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने को लेकर हंगामा कर रहे थे। उनका कहना था कि केंद्रीय बजट में विशेष राज्य की घोषणा होनी चाहिए थी और अगर ऐसा नहीं हुआ तो नीतीश कुमार सरकार से समर्थन वापस लें।
Also Read: NEET UG Exam: नीट-यूजी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, नहीं होगा दोबारा एग्जाम