राज्यसभा में भावुक हुए जगदीप धनखड़, बोले- सदन में रोज हो रहा मेरा अपमान, ये बर्दाश्त नहीं…

Sandesh Wahak Digital Desk: संसद के मानसून सत्र में गुरुवार (8 अगस्त) को राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विनेश फोगाट का मुद्दा उठाया। जिसपर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस मुद्दे पर बात होगी। इस बीच विपक्षी सांसदों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया।

विपक्षी सांसदों के हंगामें के बीच TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन सभापति की तरफ देखकर चिल्लाने लगे। इसपर सभापति नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि विपक्ष का ये रवैया सही नहीं है। सदन में रोज मेरा अपमान हो रहा है। सभापति के पद को चुनौती दी जा रही है। मैं अपने आप को यहां सक्षम नहीं पा रहा। सभापति ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं आपके व्यवहार की निंदा करता हूं। अगली बार मैं आपको सदन के बाहर कर दूंगा। आप चेयर पर कैसे चिल्ला सकते हैं?

विनेश के मामले पर राजनीति का आरोप

राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने कहा कि विनेश फोगाट मुद्दे पर विपक्ष राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि पूरा देश विनेश फोगाट के साथ खड़ा है। हर सतह पर विरोध दर्ज किया जा रहा है। इस मामले में विपक्ष का व्यवहार निंदनीय है। पूरा देश खेल भावना के साथ जुड़ा है। विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है जिस पर वे चर्चा करना चाहते हों और जिसके लिए सत्ता पक्ष तैयार हो।

जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बुधवार (7 अगस्त) को उन्हें ‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस’ कहा और प्रधानमंत्री की आवाज 140 करोड़ लोगों की आवाज है। दुर्भाग्य से, हम इसे सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बांट रहे हैं। विपक्ष ने संसदीय मर्यादा का उल्लंघन किया। विपक्ष मुद्दा और विषय विहीन हो चुका है सत्ताधारी दल सभी मुद्दों पर संसद में चर्चा को तैयार है। कांग्रेस और टीएमसी का चेयर को लेकर व्यवहार निंदनीय है।

Also Read: विनेश फोगाट को मिले भारत रत्न या राज्यसभा की सीट, अभिषेक बनर्जी ने की भारत सरकार…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.