‘Jaat’ First Day Review: सनी देओल फिल्म ‘जाट’ में की दमदार वापसी, एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्म ने मचाई धूम!

Jaat‘ First Day Review: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जाट’ आखिरकार 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फैंस का क्रेज देखते ही बन रहा है। ‘गदर 2’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद यह सनी देओल की अगली बड़ी फिल्म है, जिसमें वह फिर से अपने पुराने एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन किया है तेलुगू इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने, जो पहली बार बॉलीवुड में निर्देशन कर रहे हैं।

फिल्म में सनी देओल के साथ-साथ रणदीप हुडा ने लीड विलेन का किरदार निभाया है। इसके अलावा रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन, बब्लू पृथ्वीराज और जगपति बाबू भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर मची ‘जाट’ की धूम

रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर फिल्म को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। कुछ यूजर्स ने फिल्म के पहले रिव्यू साझा किए, जिसमें फिल्म को “मासी एंटरटेनर” और “रिकॉर्ड तोड़ एक्शन पैक्ड मूवी” बताया गया है। हालांकि इन रिव्यू की पुष्टि नहीं हो सकी कि इन्हें किसने और कैसे देखा, लेकिन माना जा रहा है कि ये प्रेस शो या स्पेशल स्क्रीनिंग के रिएक्शन हो सकते हैं।

एक्शन और इमोशन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

एक यूजर ने लिखा, “‘जाट’ भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्मों में से एक है। पहले हिस्से में जहां इमोशंस की भरमार है, वहीं दूसरा भाग थ्रिल और एक्शन से भरा है।” वहीं एक अन्य ने कहा, “सनी देओल की एंट्री, समुद्र तट पर पीछा, और क्लाइमेक्स में जबरदस्त तबाही… ये सब देखने लायक है। इसे मिस करना पाप होगा।”
कुल मिलाकर, ‘जाट’ एक बार फिर यह साबित करती है कि सनी देओल का एक्शन और स्टाइल आज भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने की ताकत रखता है।

Also Read: विवादों में घिरी प्रतीक गांधी की फिल्म ‘फुले’, रिलीज से दो दिन पहले टली डेट, जानें क्या है पूरा मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.