कांग्रेस का साथ छोड़ने में ही सपा और अखिलेश की भलाई: केशव देव मौर्य

Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के सहयोगियों ने काँग्रेस (Congress) पार्टी का विरोध करना शुरू कर दिया है। केशव देव मौर्य (Keshav Dev Maurya) बीते कई दिनों से अखिलेश यादव को कांग्रेस का साथ छोड़ने की सलाह दे रहे हैं। केशव देव मौर्य ने कहा है, ‘अखिलेश जी ने बहुत अच्छा किया, कांग्रेस का साथ छोड़ने में ही समाजवादी पार्टी की भलाई है।’

इससे पहले उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव जी ‘उल्टी-गंगा’ क्यों बहा रहे हैं? उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सबसे अधिक वोट पाने वाली सबसे ताकतवर पार्टी, समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की सबसे कमजोर पार्टी कांग्रेस के पास उसके नेताओं के पास सीट की याचना करने जाती है।’

बता दें की यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त ही महान दल का सपा के साथ गठबंधन हो गया था। हालांकि चुनाव का रिजल्ट आने के बाद दोनों पार्टियों में कुछ खटपट हुई लेकिन अब एक बार फिर दोनों में बात बन गई है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के वक्त महान दल ने अखिलेश यादव को खुलकर समर्थन किया था। उस वक्त भी उन्होंने कांग्रेस से दूर रहने की सलाह सपा को दी थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.