आजम खान के ठिकानों पर IT ने मारी रेड, सुबह से चल रही कार्यवाही
Sandesh Wahak Digital Desk: सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, जहाँ गुरुवार को इनकम टैक्स ने आजम और उनके करीबियों पर UP से MP तक रेड मारी। बता दें यूपी के रामपुर में आजम की कोठी पर छापा पड़ा। इसके साथ ही मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ में भी रेड पड़ी। वहीं मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में सपा के पूर्व सांसद के घर पर छापेमारी की, जहाँ यह कार्रवाई मौलाना अली जौहर ट्रस्ट से जुड़ी बताई जा रही है।
दूसरी ओर IT की ये रेड मेरठ में आजम खान के करीबी रहे रिटायर इंजीनियर जकीउररहमान तक भी पहुंची। वहीं टीम रिटायर इंजीनियर के घर से लैपटॉप और 2 बैग भरकर दस्तावेज लेकर गई है, 8 घंटे से ज्यादा समय तक टीम इंजीनियर के घर में अंदर रही। जानकारी के अनुसार इस बीच घर का दरवाजा, मेन डोर भी बंद रखा गया, वहीं घर में किसी को एंट्री नहीं दी गई।
बता दें आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा और रिटा. इंजीनियर की पत्नी, दोनों के बीच पुरानी दोस्ती है। बताया जा रहा है कि दोनों की पत्नीयां प्रयागराज से एक-दूसरे को जानती हैं और अच्छी सहेलियां हैं। बताया कि तंजीम से शादी के बाद आजम खान यहीं जकीउररहमान के घर आकर रुके भी थे। जकीउररहमान के परिवार ने आजम खान और तंजीम की शादी में काफी सहयोग किया था। इसके साथ ही सपा सरकार में इंजीनियर रहे जकीउररहमान को रामपुर में लंबे समय तक पोस्टिंग दी गई, जहाँ आजम खान की पूरी सरपरस्ती मिली।
Also Read: UP Politics: मायावती का खास प्लान, क्या NDA और INDIA गठबंधन को होगा नुकसान?