धीरज साहू के ठिकानों से IT को मिले अहम सुराग, हवाला ऑपरेटरों की भी है भूमिका

Sandesh Wahak Digital Desk : झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू की शराब कंपनियों, आवासीय परिसरों तथा कंपनी के अधिकारियों के पास से आयकर विभाग द्वारा भारी मात्रा में बरामद रकम का आंकड़ा अभी और आगे बढ़ सकता है।

ओडिशा के बलांगीर, संबलपुर और टिटलागढ़ में स्थित SBI की तीन शाखाओं में चल रही बरामद नोटों की गिनती रविवार रात पूरी हो गई थी। अब तक वहां 351 करोड़ रुपयों की गिनती पूरी हो चुकी है। लेकिन साहू के कुछ अन्य ठिकानों से बरामद नोटों की गिनती अभी बाकी है।

हवाला ऑपरेटरों तथा शेल कंपनियों की भूमिका

अब तक की सबसे बड़ी नकदी जब्ती के इस मामले में आयकर विभाग को हवाला ऑपरेटरों तथा शेल कंपनियों की भूमिका की भी भनक लगी है। विभाग इस अवैध धन की बरामदगी से जुड़े सभी बिंदुओं पर जांच कर रहा है। आयकर विभाग की क्षेत्रीय जांच शाखा ने पूरे मामले पर एक अंतरिम रिपोर्ट केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) को भी भेजी है।

आयकर विभाग ने देसी शराब की नकद बिक्री में टैक्स चोरी के संदेह में ओडिशा में स्थित धीरज साहू के परिवार के स्वामित्व वाली शराब कंपनी बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों के कार्यालयों तथा अन्य ठिकानों पर लगातार छह दिनों तक छापेमारी कर भारी मात्रा में नकदी बरामद की है। इस क्रम में ओडिशा, झारखंड और बंगाल में साहू से जुड़े तीन दर्जन परिसरों की तलाशी ली गई।

छापेमारी में तीन किलो सोने के आभूषण भी जब्त

छापेमारी में विभाग ने करीब तीन किलोग्राम सोने के आभूषण भी जब्त किए। सूत्रों ने कहा कि इन तीन राज्यों में काम करने वाले कई हवाला आपरेटर और कुछ ‘शेल’ या संदिग्ध कंपनियों को आयकर विभाग ने जांच के दायरे में लाया हैं, क्योंकि तलाशी और भारी नकदी की बरामदगी के दौरान उनकी भूमिका के संकेत देने वाले दस्तावेज बरामद हुए हैं।

उधर, ओडिशा में बलांगीर, संबलपुर, राउरकेला समेत कई स्थानों पर आयकर विभाग की छापेमारी सोमवार को भी जारी रही। आयकर टीम साहू से जुड़े शराब कारोबारियों, कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों और फंड मैनेजरों से पूछताछ कर रही है।

साथ ही छापेमारी में बरामद दस्तावेजों की जांच कर रही है। इस बीच साहू परिवार की शराब कंपनी मेसर्स बलदेव साहू एंड संस के बलांगीर और टिटिलागढ़ स्थित शराब भट्ठी के कार्यालय से मिले 316 करोड़ रुपये में सोमवार को 285 करोड़ रुपये बलांगीर स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में आयकर विभाग की ओर से जमा करा दिए गए।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने बलांगीर स्थित सुदपाड़ा शराब भट्ठी के प्रभारी बंटी साहू और मैनेजर राजेश तिवारी समेत टिटिलागढ़ शराब भट्ठी के प्रभारी संजय साहू की पत्नी आरती साहू से भी सोमवार को पूछताछ की।

आरती साहू से पूछताछ के दौरान टिटिलागढ़ स्थित एक्सिस बैंक और उत्कल ग्रामीण बैंक में लाकर होने की जानकारी मिलने के बाद आयकर टीम ने उन लाकरों को खोलकर तलाशी ली। इन लाकरों से कुछ गहने भी बरामद हुए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.