Lok Sabha Election 2024: पुष्कर सिंह धामी को लेकर शिवपाल यादव का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपनी हार देख ली है, इसलिए सभी को बुलाकर प्रचार करवा रही है।
बता दें कि आज रविवार को दोपहर 12 बजे उत्तरखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंच रहे हैं। इसके बाद दोपहर में उनका शहर में रोड़ शो है। इसको लेकर रविवार की सुबह कलक्ट्रेट पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है।
सपा के पक्ष में वोट करेगी जनताः यादव
तो वहीं एमपी के सीएम मोहन यादव को लेकर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह दोनों मुख्यमंत्री (उत्तराखंड और मध्य प्रदेश) अपने राज्यों में कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो यहां आकर क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता समझ चुकी है और सपा के पक्ष में वोट करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की बदायूं सीट पर ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में बड़ी हार हो रही है। इसलिए बीजेपी डर की वजह से सबको बुला रही है। मगर यह दोनों मुख्यमंत्री अपने प्रदेश में कुछ नहीं कर पाये तो यहां क्या करेंगे।
इसके साथ ही शिवपाल यादव ने बीजेपी सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रेक्षक से मुलाकात करने के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा सीट हार रही है। भाजपा की यह हार केवल बदायूं नहीं पूरे प्रदेश में है। पूरे उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया हो रहा है। इसलिए सरकार प्रशासन से दबाव बनवा रही है।
उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकर्ताओं को पकड़-पकड़कर जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहली निर्वाचन आयोग से शिकायत करते हैं फिर थाने जाने की जरूरत पड़ी तो थाने भी जायेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत
रविवार की सुबह दस बजे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव और सपा के प्रत्याशी आदित्य यादव काफिले के साथ कलक्ट्रेट पहुंच गए। यहां उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार और प्रेक्षक केके सुदामा से मुलाकात की। उन्होंने शिकायती पत्र भी सौंपा है, कहा कि इस समय बदायूं सदर कोतवाली, मूसाझाग, कुंवरगांव, वजीरगंज, सहसवान, गुन्नौर सहित थानों में 40 कार्यकर्ता पकड़कर बिठा रखे हैं।
उन्होंने बताया कि बीते दिन मूसाझाग थाना पुलिस ने 40 कार्यकर्ताओं को 151 की धारा में चालान कर जेल भेज चुकी है। कहा कि पुलिस कार्यकर्ताओं को घरों से उठा रही है, रात को थाना प्रभारियों को फोन किया तो वह उठाते नहीं हैं तब उन्हें रात को दो बजे एसएसपी को फोन करना पड़ा है।
Also Read: Lok Sabha Election: अब मायावती ही करेंगी जनसभाएं, आकाश आनंद की सभी रैलियां रद्द, जानें बड़ी वजह