Chandrayaan-3 से जुड़ी ISRO की महिला साइंटिस्ट की हुई मौत, ये है कारण
Sandesh Wahak Digital Desk: Chandrayaan-3 से जुड़ीं ISRO की साइंटिस्ट का निधन हो गया है। साइंटिस्ट की पहचान एन वलारमथी के रूप में हुई है, जो मिशन चंद्रयान से जुड़ीं थीं।
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ISRO की महिला साइंटिस्ट वलारमथी ने ही Chandrayaan-3 की लॉन्चिंग के वक्त काउंटडाउन किया था। बताया जा रहा है कि एन वलारमथी का निधन हार्ट अटैक से हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एन वलारमथी तमिलनाडु के अरियालुर की रहने वाली थी। शनिवार शाम को हार्ट अटैक के बाद चेन्नई में उनका निधन हो गया। महिला साइंटिस्ट के निधन पर ISRO के पूर्व साइंटिस्ट्स ने दुख जता है।
पूर्व वैज्ञानिक डॉक्टर पीवी वेंकटकृष्ण ने कहा कि श्रीहरिकोटा से ISRO के भविष्य के मिशनों की उलटी गिनती के लिए वलारमथी मैडम की आवाज खामोश हो गई है, ये आवाज अब सुनाई नहीं देगी।