2002 के बाद पहली बार इजरायली टैंक वेस्ट बैंक में दाखिल, बढ़ा तनाव

Sandesh Wahak Digital Desk: इजरायली सेना ने 2002 के बाद पहली बार कब्जे वाले वेस्ट बैंक में टैंकों को उतारा है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने संकेत दिए हैं कि उनकी सेनाएं आगामी वर्ष तक वेस्ट बैंक के कुछ इलाकों में बनी रहेंगी।

जेनिन में देखे गए इजरायली टैंक

रविवार को समाचार एजेंसी एपी के पत्रकारों ने वेस्ट बैंक के जेनिन में इजरायली टैंकों को प्रवेश करते देखा। जेनिन लंबे समय से इजरायल-विरोधी सशस्त्र संघर्ष का केंद्र रहा है। इससे पहले, 2002 में इजरायली सेना ने फलस्तीनी विद्रोह को दबाने के लिए इस क्षेत्र में टैंकों की तैनाती की थी।

वेस्ट बैंक में हिंसा का बढ़ता ग्राफ

इजरायल और हमास के बीच युद्ध के चलते वेस्ट बैंक में हिंसा में इजाफा हुआ है। इजरायल ने हाल ही में उत्तरी वेस्ट बैंक में सैन्य अभियान शुरू किया है, जिसे उसने उग्रवाद के खिलाफ कार्रवाई बताया है। रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा कि सेना को कुछ शरणार्थी शिविरों में ‘लंबे समय तक रहने’ के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

40,000 फलस्तीनी हो चुके हैं विस्थापित

रक्षा मंत्री ने बताया कि वेस्ट बैंक के तीन प्रमुख शरणार्थी शिविर अब पूरी तरह खाली हो चुके हैं, क्योंकि करीब 40,000 फलस्तीनी विस्थापित हो गए हैं। इजरायली सेना को आदेश दिया गया है कि वह इन शिविरों में उपस्थिति बनाए रखे और वहां के निवासियों को लौटने की अनुमति न दे।

आतंकी हमलों का खतरा बढ़ा

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब हाल ही में इजरायल में तीन खाली बसों में विस्फोट हुए, जिन्हें संदिग्ध आतंकवादी हमला माना जा रहा है। इजरायल के अनुसार, वेस्ट बैंक से होने वाले हमलों में वृद्धि हुई है। सात अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमास के हमले के बाद से अब तक वेस्ट बैंक में 800 से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं।

बता दे, इजरायल के इस कदम से क्षेत्र में तनाव और बढ़ सकता है, क्योंकि वेस्ट बैंक में सैन्य उपस्थिति बढ़ने से संघर्ष और अधिक गहरा सकता है।

Also Read: Kathmandu: महाशिवरात्रि पर नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब, सुरक्षा और व्यवस्थाएं चाक-चौबंद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.