गाजा में इजरायली हमले तेज, PM नेतन्याहू का हमास को अल्टीमेटम, जानें क्या कहा…

Sandesh Wahak Digital Desk: गाजा पट्टी में इजरायल ने फिर से भीषण हवाई हमले किए हैं, जिससे इलाके में तबाही मच गई है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि यह हमले सिर्फ एक शुरुआत हैं और जब तक इजरायल अपने सभी लक्ष्यों को हासिल नहीं कर लेता, तब तक हमले जारी रहेंगे।

नेतन्याहू ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित अपने रिकॉर्डेड बयान में स्पष्ट किया कि हमास के खिलाफ यह सैन्य अभियान तब तक रुकेगा नहीं जब तक आतंकवादी संगठन का खात्मा नहीं हो जाता और बंधकों को सुरक्षित छुड़ा नहीं लिया जाता।

गाजा में बमबारी, सैकड़ों की मौत

मंगलवार सुबह हुए ताजा हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित 404 से अधिक फलस्तीनी मारे गए। इजरायल की सेना का कहना है कि हमास को कमजोर करने और बंधकों को रिहा कराने के लिए सैन्य दबाव जरूरी है। दूसरी ओर, इन हमलों ने शांति वार्ता की संभावनाओं को कमजोर कर दिया है और संघर्ष के और तेज होने की आशंका बढ़ा दी है।

अमेरिका ने हमले का किया समर्थन

अमेरिकी व्हाइट हाउस के मुताबिक, गाजा पर हमले से पहले इजरायल ने अमेरिका से सलाह-मशविरा किया था। अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ब्रायन ह्यूजेस ने कहा कि हमास युद्धविराम को बढ़ाने के लिए बंधकों को रिहा कर सकता था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और संघर्ष को जारी रखने का फैसला किया।

हमास को ‘भारी कीमत’ चुकाने की चेतावनी

अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ, जो मिस्र और कतर के साथ मध्यस्थता प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं, ने पहले ही हमास को चेतावनी दी थी कि यदि उसने बंधकों को रिहा नहीं किया, तो उसे इसकी ‘भारी कीमत’ चुकानी होगी।

गौरतलब है कि इस युद्ध में अब तक 48,000 से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं, और गाजा पूरी तरह तबाह हो चुका है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस संघर्ष को रोकने की अपील कर रहा है, लेकिन इजरायल अपने सैन्य अभियान को जारी रखने पर अडिग है।

Also Read: पेरू में हिंसा ने लिया विकराल रूप, राष्ट्रपति ने लगाया 30 दिन का आपातकाल !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.