अल-शिफा अस्पताल में घुसी इजराइली सेना, हमास को जल्द सरेंडर करने को कहा
Israel Hamas War : इजराइल की सेना बुधवार तड़के गाजा के सबसे बड़े अल-शिफा हॉस्पिटल के अंदर घुस गई, जहां अस्पताल के अंदर कुछ जगहों पर सैनिकों और हमास के लड़ाकों के बीच जंग जारी है। वहीं इजराइल ने हमास संगठन से सरेंडर करने को कहा है, इजराइल ने दावा किया था कि इसी अस्पताल के नीचे हमास का हेडक्वार्टर है।
UN के अनुसार अस्पताल के अंदर मरीजों और स्टाफ को मिलाकर करीब 2300 लोग मौजूद हैं। वहीं सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक बयान में इजराइल डिफेंस फोर्स ने कहा कि हमने अल-शिफा अस्पताल में कुछ चुनिंदा ठिकानों पर हमास के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया।
दूसरी ओर अस्पताल के अंदर कितने सैनिक घुसे इसकी जानकारी सामने नहीं आई। वहीं इजराइल के रक्षा मंत्री ने मंगलवार को कहा कि सेना का उत्तरी गाजा पट्टी पर पूरी तरह से कंट्रोल हो चुका है, हमास के लड़ाके जमीन के अंदर बनी सुरंग में छुपे हैं, हमने उन सुरंगों की पहचान कर ली है।
इजराइल ने गाजा सिटी सेंटर और संसद पर भी कब्जा कर लिया। बता दें इजराइल और हमास के बीच 40 दिनों से जंग जारी है, वहीं गाजा में अब तक 11,300 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं इजराइल में करीब 1200 लोगों ने जान गंवाई।
Also Read: Israel Hamas War: हमास की संसद पर इजरायली सैनिकों का कब्जा, लहराया इजरायल का झंडा