Israeli Airstrikes In Gaza: गाजा में इजरायल के हवाई हमले में हुई 16 की मौत, सर्दी ने बढ़ाई मुश्किलें
Israeli Airstrikes In Gaza: गाजा पट्टी में इजरायल के हवाई हमलों और भीषण सर्दी ने फिलिस्तीनियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शनिवार रात से लेकर रविवार तक हुए हमलों में कम से कम 16 लोग मारे गए। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
हमास सरकार से संबद्ध सिविल डिफेंस के अनुसार, गाजा शहर में विस्थापितों के लिए बनाए गए एक स्कूल पर हुए हवाई हमले में कम से कम छह लोगों की जान गई, जिनमें चार बच्चे भी शामिल थे। इजरायली सेना का कहना है कि उसने हमास के ठिकानों को निशाना बनाया।
रिहायशी इलाकों पर हमले
शनिवार देर रात दीर अल-बला इलाके में एक घर पर हमला हुआ, जिसमें आठ लोग मारे गए। इसके अलावा, दक्षिणी शहर खान यूनिस में रविवार देर रात हुए हमले में दो और लोगों की जान गई। इन हमलों पर इजरायली सेना की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
सर्दी का भीषण कहर
इजरायली हमलों के अलावा गाजा में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने विस्थापित फिलिस्तीनियों की परेशानी और बढ़ा दी है। लगभग 20 लाख लोग, जो पहले ही युद्ध के कारण बेघर हो चुके हैं, सर्दी और बारिश से जूझ रहे हैं। ठंड से बचने के लिए तंबुओं और तिरपालों में रहने वाले इन लोगों के पास कंबल और गर्म कपड़ों की भारी कमी है।
दक्षिणी शहर रफह से विस्थापित हुई शादिया अयादा ने बताया कि उनके पास अपने आठ बच्चों को ठंड से बचाने के लिए केवल एक कंबल है। उन्होंने कहा, “तेज हवा और बारिश का पूर्वानुमान सुनते ही डर लगने लगता है, क्योंकि हमारे तंबू उड़ जाते हैं।”
जीवित रहना मुश्किल
संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि अस्थायी आश्रयों में रह रहे लोग सर्दी का सामना नहीं कर पाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, करीब 9,45,000 लोगों को ठंड से बचने के लिए सामान की आवश्यकता है। गाजा में यह सामान बेहद महंगा हो गया है। विस्थापित लोग ठंड से बीमार पड़ रहे हैं, और बच्चों की स्थिति बेहद नाजुक है।
Also Read: Russia–Ukraine War: कज़ान में यूक्रेनी ड्रोन हमले से मची तबाही, आवासीय इमारतों में लगी भीषण आग!