Israel vs Gaza War Update: खाना लेने पहुंचे फिलिस्तीनियों पर इजराइली सैनिकों ने की फायरिंग, 112 की मौत

Israel vs Gaza War Update: इजराइली सैनिकों ने राहत सामग्री (खाना) लेने पहुंचे गाजा के कई लोगों पर फायरिंग कर दी। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, इस दौरान 112 फिलिस्तीनी मारे गए, जबकि 760 लोग घायल हुए हैं।

इजराइली सेना ने कहा कि भीड़ पर सैनिकों ने फायरिंग (Israel vs Gaza War Update) इसलिए की, क्योंकि उन्हें लोगों से खतरा महसूस हुआ। एक चश्मदीद ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया कि अल नाबुल्सी शहर में राहत सामग्री से भरा एक ट्रक पहुंचा था। इसे लोगों ने घेरना शुरू कर दिया। ट्रक के पास ही इजराइली सेना के टैंक और सैनिक खड़े थे। लोग उनकी तरफ भी बढ़ने लगे, जिस कारण सैनिकों ने फायरिंग शुरू कर दी और भगदड़ मच गई।

इजराइली सैनिक बोले- हमें इनसे खतरा महसूस हुआ | Israel vs Gaza War Update

सेना ने कहा कि सभी लोगों ने जरूरत का सामान लूटना शुरू कर दिया। वो हमारी तरफ बढ़ रहे थे, हमें लगा वो लोग खतरनाक हो सकते हैं, इसलिए फायरिंग की। बता दें कि 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुई इजराइल-हमास जंग में अब तक 24 अस्पताल और 123 एंबुलेंस तबाह हो चुकी हैं। इस जंग में अब तक 30 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।

 

Also Read : US : इलिनोइस इलेक्शन में हिस्सा नहीं ले सकेंगे ट्रम्प, लोअर कोर्ट ने दिया यह आदेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.