Israel Took Revenge: इजरायल ने लिया नेतन्याहू के घर पर हमले का बदला, हिजबुल्ला का मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीक मारा गया

Israel Took Revenge: इजरायली सेना ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हुए हालिया हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए हिजबुल्ला संगठन को बड़ा झटका दिया है। मध्य बेरूत में हुए इजरायली हमले में हिजबुल्ला के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीक मारा गया है। हिजबुल्ला के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रविवार को हुई इस कार्रवाई में अफीक की मौत हुई, जो हिजबुल्ला का प्रमुख चेहरा और संगठन के मीडिया रणनीतिकार थे।

गौरतलब है कि सितंबर में इजरायली सैन्य कार्रवाई में तेज़ी आने और हिजबुल्ला के प्रमुख नेता हसन नसरल्ला की मौत के बाद, अफीक ने संगठन का मोर्चा संभालते हुए मीडिया में संगठन का पक्ष रखना शुरू कर दिया था। हालिया घटना के बाद इजरायली सेना ने बताया कि अफीक को निशाना बनाने के पीछे उद्देश्य हिजबुल्ला की प्रोपेगेंडा रणनीति को कमजोर करना था।

मोहम्मद अफीक के मारे जाने से पहले शनिवार को इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के आवास पर 2 रॉकेट दागे गए थे। इजरायली सेना के अनुसार, ये रॉकेट नेतन्याहू के आवासीय परिसर में गिरे, जिससे वहां आग लग गई। हालांकि, उस समय प्रधानमंत्री और उनका परिवार वहां मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इससे पहले अक्टूबर में भी नेतन्याहू के घर पर ड्रोन हमला किया गया था, जिसकी जिम्मेदारी हिजबुल्ला ने ली थी।

इजरायल के इस त्वरित प्रतिशोधी कार्रवाई से क्षेत्र में तनाव और अधिक बढ़ने की संभावना है। इजरायल ने स्पष्ट किया है कि वह अपने नागरिकों और नेताओं की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएगा। वहीं, हिजबुल्ला के मुख्य प्रवक्ता की मौत के बाद संगठन ने गंभीर प्रतिक्रिया देने की चेतावनी दी है। यह देखना बाकी है कि आने वाले दिनों में यह टकराव किस दिशा में बढ़ता है।

Also Read: Terrorism Threat To Pakistan: आतंकवाद के जाल में फंसा पाकिस्तान, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने जताई चिंता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.