Israel Palestine War: गाजा में इजराइल ने मारी एंट्री, एक झटके में मरे 70 फिलिस्तीनी
Israel Palestine Attack: इजराइल और हमास (Hamas) की जंग ने गाजा को तहस-नहस कर दिया है, जहाँ हर तरफ तबाही है, चीख-पुकार मची है। इसी बीच गाजा से लाखों लोगों का पलायन शुरू हो गया है, जहाँ यूनाइटेड नेशन सहित कई अंतरर्राष्ट्रीय संस्थानों ने इजराइली फरमान की निंदा की।
दूसरी ओर इजराइली सेना ने जमीनी ऑपरेशन भी शुरू कर दिया, इस बीच इजराइली हमले की डर से पलायन कर रहे फिलिस्तीनियों पर सेना ने एयर स्ट्राइक (Air Strike) कर दिया, जिसमें 70 लोग मारे गए। बता दें एयर स्ट्राइक की चपेट में पत्रकार भी आ गए, जिसमें एक पत्रकार की मौत हो गई है। दूसरी ओर इजराइल के खिलाफ आधिकारिक तौर पर कुछ देशों ने आवाज उठाई है, जहाँ कतर ने इजराइल को जल्द से जल्द गाजा पर हमले रोकने की चेतावनी दी है।
दूसरी ओर रूस ने हमास (Hamas) के हमले के लिए इजराइल को ही जिम्मेदार ठहराया है, वहीं ईरान और सऊदी अरब में भी फिलिस्तीन के हालात पर सालों बाद बात हुई। इसके साथ ही माना जा रहा है कि खाड़ी मुल्क इजराइल को रोकने की प्लानिंग कर रहे हैं। बता दें इजराइली सेना ने बीते दिन गाजा के उत्तरी हिस्से में रह रही 11 लाख आबादी के लिए फरमान जारी किया और उन्हें 24 घंटे के भीतर पूरा इलाका खाली करने का आदेश दिया, इस बीच हजारों की संख्या में लोग जान बचाने के लिए अपना घर खाली कर रहे हैं।