Israel Palestine Conflict: गाजा पट्टी में Hamas के ठिकानों पर बमबारी तेज, इंटरनेट हुआ बंद

Israel Palestine War : इजराइल और हमास के बीच जंग तेज हो गई है, जहाँ खबर है कि इजराइली सेना गाजा में घुस चुकी है और वहां ताबड़तोड़ हमले कर रही है। इजराइली सेना ने गाजा में हमास (Hamas) के बड़े ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है। इसके साथ ही बमबारी तेज हो गई है, वहीं गाजा में एयरस्ट्राइक के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश को संबोधन किया है, जहाँ इस दौरान उन्होंने हमास को खत्म करने की चेतावनी दी।

आगे उन्होंने कहा कि इस जंग में वो पीछे नहीं हटेंगे, हम हमास (Hamas) को पूरी तरह खत्म कर देंगे, वहीं नेतन्याहू इस बात को बार-बार दोहरा रहे हैं। इसके पहले भी उन्होंने कई मौके पर कहा है कि जंग की शुरुआत हमास ने की लेकिन खत्म इसे हम करेंगे, गाजा में इजरायल सेना का ऑपरेशन जारी है।

जानकारी के अनुसार इजराइली सेना टैंकों के साथ गाजा में घुस चुकी है, फिलिस्तीनी शहर को पूरी तरह से घेर लिया गया है। इजराइल के कम्युनिकेशन मिनिस्टर ने कहा है कि वो 14 अक्टूबर से गाजापट्टी में इंटरनेट सर्विस को बंद कर देंगे। इसके साथ ही तेल अवीवी में एक बार फिर से हमले का अलर्ट जारी किया गया है, जहाँ अलर्ट के बाद लोग बंकरों में भाग रहे हैं, सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है।

इसके साथ ही तेल अवीवी, रिशोन लेजियन और रेहोवोट में सायरन बज रहे हैं, जहाँ अल कसम ब्रिगेड ने कहा कि गाजा पर हमले के जवाब में तेल अवीवी पर हमला किया गया है। दूसरी ओर इजराइल-हमास युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ी बात कही है, जहाँ उन्होंने कहा है कि वो इजराइल और फिलिस्तीन के में मध्यस्थता कराने के लिए तैयार हैं। उन्होंने इस जंग को बड़ी त्रासदी बताया है।

Also Read: Israel Palestine War: गाजा में इजराइल ने मारी एंट्री, एक झटके में मरे 70 फिलिस्तीनी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.