Israel Katz: जानिए इजरायल के नए रक्षा मंत्री के बारे में, जिन्हें नेतन्याहू ने युद्ध के बीच सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Israel Katz: इजरायल और हमास के बीच चल रहे गंभीर युद्ध के हालात के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया है। इस नाटकीय निर्णय के बाद नेतन्याहू ने इजरायल काट्ज को नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया है। इस कदम से न केवल इजरायल में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोग हैरान हैं, क्योंकि योव गैलेंट युद्ध के महत्वपूर्ण मोर्चे पर इजरायल की सेना का नेतृत्व कर रहे थे। नेतन्याहू का कहना है कि उन्हें गैलेंट की प्रबंधन शैली पर अब भरोसा नहीं है।
कौन हैं इजरायल काट्ज?
इजरायल काट्ज नेसेट (इजरायली संसद) के एक अनुभवी सदस्य हैं और नेतन्याहू की लिकुड पार्टी के प्रमुख नेताओं में गिने जाते हैं। वह 1998 से लगातार संसद सदस्य रहे हैं और विदेश, कृषि, परिवहन, खुफिया, वित्त और ऊर्जा जैसे कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। काट्ज 2019 में विदेश मंत्री बने थे और अंतरराष्ट्रीय मंच पर इजरायल की छवि को सशक्त बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें नेतन्याहू का करीबी माना जाता है और उन पर मुश्किल हालातों में नेतन्याहू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का अनुभव है।
सेना में सेवा और शिक्षा
1955 में इजरायल के अश्कलोन में जन्मे इजरायल काट्ज ने 1973 में सेना में शामिल होकर पैराट्रूपर के रूप में काम किया था। उनकी शिक्षा हिब्रू विश्वविद्यालय से हुई है, जहां उन्होंने ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई की। काट्ज के पास सैन्य अनुभव के साथ-साथ प्रशासनिक अनुभव भी है, जो उन्हें मौजूदा चुनौतीपूर्ण हालातों में एक मजबूत नेतृत्वकर्ता बनाता है।
चर्चित निर्णयों के लिए जाने जाते हैं काट्ज
विदेश मंत्री रहते हुए इजरायल काट्ज ने अक्टूबर में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को अवांछित व्यक्तित्व घोषित कर दिया था, जब गुटेरेस ने इजरायल पर ईरान के मिसाइल हमले की कड़ी निंदा नहीं की थी। इसके अलावा, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश भी काट्ज ने दिए थे जब पेरिस ने इजरायली कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया था।