Israel-Iran War: ईरान पर इजरायल के जवाबी हमले के बाद अमेरिका ने किया सतर्क, कहा- अब Israel-Iran का हिसाब बराबर
Israel-Iran War: ईरान पर इजरायल के जवाबी हमले के बाद अमेरिका का पहला बयान सामने आया है। व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इजरायल के इस सैन्य अभियान के बाद अब दोनों देशों के बीच प्रत्यक्ष सैन्य हमले रुकने चाहिए। अमेरिका ने ईरान को इजरायल पर किसी भी प्रकार का जवाबी हमला करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।
इजरायल ने ईरान को दिया करारा जवाब
गौरतलब है कि आज तड़के इजरायल ने ईरान पर उस हमले का जवाबी कार्रवाई की, जो ईरान ने 1 अक्टूबर को तेल-अवीव पर किया था। हिजबुल्लाह और हमास के समर्थन में ईरान ने इजरायल पर 180 मिसाइलों से हमला किया था, जिसके बाद इजरायल ने जवाबी हमले की कसम खाई थी। इस हमले में इजरायल ने ईरान के कई महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें मिलिट्री बेस, पावर प्लांट और ऑयल रिफायनरी शामिल हैं। इस हमले से ईरान को बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका जताई जा रही है, हालांकि ईरान ने इस नुकसान से इनकार किया है।
इजरायल ने दी जो बाइडेन को पूरी जानकारी
सूत्रों के अनुसार, इजरायल ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को इस अभियान की पूरी जानकारी दी है और स्पष्ट किया है कि यह हमला आत्मरक्षा में किया गया है। व्हाइट हाउस के अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में अमेरिका की कोई संलिप्तता नहीं है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने राष्ट्रपति बाइडेन को इस अभियान की सभी जानकारी दी। अधिकारी ने इसे एक “व्यापक, सटीक और लक्षित” हमला बताया।
Also Read: कनाडा में अप्रवासियों की संख्या में कटौती, पीएम ट्रूडो ने बताया जनसंख्या नियंत्रण के लिए उठाया कदम