Israel–Hezbollah Conflict: इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किए ताबड़तोड़ हमले, 70 से अधिक लड़ाके ढेर
Israel–Hezbollah Conflict: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच चल रहे संघर्ष में इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भारी हमले किए हैं। इजरायली रक्षा बल (IDF) के मुताबिक, पिछले 48 घंटों में सेना ने तीन हिजबुल्लाह कमांडरों सहित 70 से अधिक लड़ाकों को मार गिराया है। इसके साथ ही इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के कई प्रमुख ठिकानों को भी नष्ट कर दिया है।
इजरायली सेना के एक बयान में कहा गया है, “दक्षिणी लेबनान में हमारे सैनिकों ने हिजबुल्लाह के आतंकवादी ढांचे और उनके गुर्गों के खिलाफ लक्षित छापे मारे हैं।” इसके अलावा, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इजरायली हमले के दौरान एक इमारत को पूरी तरह से जमींदोज होते देखा जा सकता है, जबकि पास की इमारत को कोई नुकसान नहीं हुआ।
IDF के मुताबिक, इस सैन्य अभियान में अब तक 400 से अधिक हिजबुल्लाह लड़ाकों को ढेर किया जा चुका है, जिनमें कई क्षेत्रीय कमांडर भी शामिल हैं। इजरायली सेना का यह सैन्य अभियान तेजी से जारी है, जिसका मकसद हिजबुल्लाह के मजबूत ठिकानों को कमजोर करना है।
इस बीच, हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हुए ड्रोन हमले के पीछे उनका हाथ था। हिजबुल्लाह के प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ ने पुष्टि की है कि पिछले सप्ताह नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमला उनके समूह द्वारा किया गया था, जिससे इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव और बढ़ गया है।
Also Read: India-China Border Dispute: भारत-चीन के बीच हुआ समझौता, पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध समाप्त