Israel Hamas War : इजरायल को मिटा देने तक हमले करते रहेंगे’, हमास के नेता गाजी हमाद ने दी धमकी

Israel Hamas War : इजरायल पर 7 अक्टूबर को भीषण आतंकी हमले करने वाले हमास के नेता ऐसे ही और हमले करने की धमकी दे रहे हैं। वो भी तब, जबकि इजरायल ने हमास का नाम-ओ-निशां मिटाने के लिए गाजा पर धावा बोला हुआ है। हमास के एक टॉप नेता गाजी हमाद ने इजरायल को और भी हमलों की ये धमकी दी है। उसने 7 अक्टूबर के आतंकी हमलों की भी खुलकर तारीफ की।

गाजी हमाद ने कहा कि हमास ऐसे ही और हमले भविष्य में उस वक्त तक करता रहेगा, जब तक कि इजरायल को पूरी तरह मिटा नहीं दिया जाता। लेबनान के टीवी चैनल एलबीसी को दिए इंटरव्यू में गाजी हमाद ने कहा कि इजरायल ऐसा देश है, जिसकी हमारी जमीन पर कोई जगह नहीं है। हमाद ने फिलिस्तीनियों को पीड़ित भी कहा।

 

हमास के नेता गाजी हमाद ने कहा कि इजरायल को मिटाना जरूरी है, क्योंकि वो अरब और इस्लामी देशों के लिए सुरक्षा, सैन्य और राजनीतिक विनाश लेकर आया है। हमास नेता ने कहा कि ऐसा कहने में कोई शर्म नहीं है। हमाद ने ये भी कहा कि इजरायल का अस्तित्व बिना किसी कारण के है और इसे फिलिस्तीनी की पूरी जमीन से मिटाना जरूरी है। हमाद का ये बयान ये बताता है कि इजरायल को वेस्ट बैंक, गाजा, अपने इलाके और गोलन हाइट्स से हमास हटाना चाहता है।

ये पूछे जाने पर कि क्या उसका कहना है कि इजरायल को पूरी तरह मिटा दिया जाना चाहिए, गाजी हमाद ने बिना एक पल रुके हां कहा। उसने कहा कि हमें इजरायल को सबक सिखाना है और ऐसा दो-तीन बार किया जाएगा। गाजी हमाद ने कहा कि हमास का अल-अक्सा अभियान पहला है और ऐसे ही दूसरे, तीसरे और चौथे अभियान इजरायल के खिलाफ चलाए जाएंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.