Israel Hamas War : विस्थापितों के टेंट पर की गयी स्ट्राइक, 35 लोगों की गई जान
Israel Hamas War : गाजा में इजराइल का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां इजराइल ने दक्षिणी गाजा के शहर राफा में रविवार को विस्थापितों के टेंट पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें फिलिस्तीनी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के मुताबिक कम से कम 35 लोग मारे गए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मृतकों में ज्यादा तर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं साथ ही दर्जनों लोग घायल हुए।
इसके साथ ही हमास ने रविवार को दावा किया था कि उसने इजराइल के तेल अवीव शहर के वाणिज्यिक केंद्र पर बड़ा रॉकेट हमला किया। हमास के इस दावे के कुछ ही घंटों के बाद इजराइल ने राफा में जवाबी हमला किया और विस्थापितों के टेंट पर एयर स्ट्राइक की, यह हमले अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के इजराइल को राफा में अपने सैन्य आक्रमण को खत्म करने का आदेश देने के दो दिन बाद हुए।
इस हमले में 35 लोगों की मौत की अभी तक पु्ष्टि की गई है और साथ ही हजारों लोग घायल हुए, इसके साथ ही इस विनाशकारी हमले में टेंट के टेंट उजड़ गए। इजराइल की सेना ने कहा कि उसने इस हमले में हमास के एक प्रतिष्ठान को निशाना बनाया और हमास के दो आतंकवादियों को मार गिराया।
Also Read : Uk General Election : ऋषि सुनक को मिला बड़ा झटका, 78 नेताओं ने छोड़ा साथ