Israel-Hamas War: गाजा में हो सकता है कुछ बड़ा, नेतन्याहू ने मोसाद प्रमुख को भेजा वार्ता के लिए!
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे भीषण युद्ध को 15 महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। इस बीच, इजरायली सेना ने गाजा में लगातार बमबारी करते हुए आतंकियों के कई ठिकानों को निशाना बनाया है। हमास के मुख्य कमांडरों के मारे जाने के बावजूद इजरायली सेना और आतंकवादियों के बीच संघर्ष जारी है।
अब इस युद्ध में बड़ा मोड़ आने की संभावना जताई जा रही है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में शांति वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए अपनी खुफिया एजेंसी ‘मोसाद’ के निदेशक डेविड बार्निया को बातचीत में शामिल होने के लिए भेजने का निर्णय लिया है। माना जा रहा है कि यह कदम इजरायल-हमास संघर्ष को रोकने की दिशा में अब तक का सबसे बड़ा प्रयास हो सकता है।
गाजा को दिया जा सकता है अंतिम मौका
इजरायली सेना ने संकेत दिया है कि वह गाजा में विनाश को रोकने के लिए अंतिम मौका देना चाहती है। वहीं, नेतन्याहू का यह निर्णय शांति वार्ता को एक नई दिशा दे सकता है। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि यह वार्ता कतर की राजधानी दोहा में हो रही है, जहां पहले से ही कई प्रयास किए जा चुके हैं।
कतर में हो रही उच्चस्तरीय वार्ता
मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया की मौजूदगी से यह संकेत मिलता है कि अब वार्ता में उच्चस्तरीय इजरायली अधिकारी शामिल होंगे। इससे किसी भी शांति समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना मजबूत हो सकती है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि बार्निया दोहा कब पहुंचेंगे।