Israel Hamas War: कानपुर का इजराइल कनेक्शन, 150 करोड़ रूपये हो सकता है नुकसान
Kanpur Leather Industry: इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध (Israel Hamas War) में यूपी के कानपुर (Kanpur) का चमड़ा उद्योग भी प्रभावित हो रहा है. आशंका है कि इस जंग में जिले के कारोबार (Kanpur Leather Business) को 150 करोड़ रूपये का नुकसान हो सकता है.
कानपुर से सेफ्टी बूट और शूज, सेडलरी, बैग व चमड़े के अन्य आइटम का निर्यात इजराइल में होता है. लेकिन, इस जंग की वजह से कई बड़े आर्डर या तो रोक दिए गए हैं या फिर उन्हें निरस्त कर दिया गया है.
हालात को देखते हुए शहर के तमाम चमड़ा निर्यातक बीच का रास्ता निकालने की कोशिश में जुट गए हैं. उनका मानना है कि अचानक बदली वैश्विक स्थिति से क्रिसमस के अवसर पर होने वाला ग्लोबल बाजार प्रभावित होगा. उन्हें डर है कि ऐसा होने पर नुकसान का आंकड़ा 1 हजार करोड़ रुपये से भी ऊपर जा सकता है.
बता दें कि यूपी का कानपुर जिला चमड़ा उद्योग (Kanpur Leather Industry) के लिए जाना जाता है. यहां से सेफ्टी बूट और शूज, सेडलरी, बैग व चमड़े के अन्य आइटम बड़े पैमाने पर तैयार होते हैं और दूनिया भर में इनका निर्यात होता है. इसमें इजराइल में अकेले 600 से 800 करोड़ रुपये का माल भेजा जाता है. इस साल भी 800 करोड़ रुपये से अधिक की डिमांड है.
लेकिन, मौजूदा स्थिति में वहां के कारोबारी माल मंगाने से बच रहे हैं. निर्यातकों के मुताबिक, यदि इजराइल और हमास के बीच चल रहा जंग कुछ और चलता है तो यह शहर के कारोबार के लिए अच्छा नहीं है.
Also Read: Israel-Hamas युद्ध को लेकर CM योगी का सख्त, इन लोगों पर एक्शन की तैयारी में सरकार