Israel-Hamas War : इस्राइल का हवाई हमला जारी, अमेरिका के मानवीय समूह से जुड़े एक कर्मचारी की मौत
Israel-Hamas War : इस्राइल-हमास संघर्ष दो महीने से अधिक समय से जारी है। जहां एक तरफ फलस्तीन संघर्ष को रोकने का समर्थन मांग रहा है, तो वहीं इस्राइल की जवाबी कार्रवाई और कड़ी होती जा रही है। इस्राइल ने हमास के आतंकवादियों को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है।
इस बीच खबर आ रही है कि गाजा में इस्राइल द्वारा किए गए हवाई हमले में अमेरिकी एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) का एक कर्मचारी मारा गया। इसकी जानकारी कर्मचारी के साथ ही काम करने वाले एक शख्स ने दी है। वहीं यूएसआईडी ने जंग के दौरान मानवीय कर्मचारियों की सुरक्षा का आग्रह किया है।
अमेरिका स्थित मानवीय समूह ग्लोबल कम्युनिटीज ने बताया कि पांच नवंबर को गाजा पर इस्राइल ने हवाई हमला किया था, जिसमें 33 साल के हानी जेना, उनकी पत्नी के अलावा दो और चार साल की दो बेटियां तथा परिवार के अन्य सदस्य मारे गए। इस्राइल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है। हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है।
सात अक्तूबर से लेकर अब तक छह हजार से अधिक लोगों की इस संघर्ष में मौत हो चुकी है। वहीं, हमास के बाद इस्राइली सेना भी कार्रवाई करते हुए बिना रुके हमले कर रही है। अभी तक गाजा पट्टी में 6000 और इस्राइल में 1500 लोगों की जान जा चुकी है।
Also Read : Libya : प्रवासियों से भरा जहाज समुद्र तट पर डूबा, महिलाओं-बच्चों समेत 61 लोगों की मौत की आशंका