Israel Hamas War : गाजा में इजराइल ने मचाया कहर, अब तक 10 हजार से ज्यादा मौतें
Israel Hamas War : इजराइल और गाजा के बीच जंग शुरू हुए आज एक महीने हो गए, जहाँ आज ही के दिन हमास के लड़ाकों ने सुबह-सुबह इजराइल पर हमला कर दिया था। बता दें इजराइल के कई शहरों पर हमास ने 5000 से अधिक रॉकेट दागे, वहीं हमास के इस हमले में इजराइल में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हमास ने लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया है, वहीं हमास के हमले के जवाब में इजराइल ने भी गाजा में जमकर हवाई हमले किए।
बता दें इस एक महीने में इजराइल ने करीब-करीब हर रोज गाजा में बम बरसाए हैं, जहाँ इजराइली हमले में पूरा गाजा तहस नहस हो गया है। इसके साथ ही इजराइल गाजा में जमीनी स्तर पर कार्रवाई कर रहा है, वहीं गाजा में अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, साथ ही हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। इसमें नागरिकों के साथ हमास के लड़ाके भी शामिल हैं, ज्यादातर लोग हवाई हमलों में मारे गए हैं।
वहीं इजराइली हमले में गाजा में 4000 से ज्यादा बच्चे मारे गए हैं, मौत के आकड़ों में बच्चों और महिलाओं की संख्या ज्यादा है। वहीं उत्तरी गाजा में स्थिति और गंभीर बनी हुई है, जहाँ इजराइली हमलों के बाद गाजा में 15 लाख से अधिक फिलिस्तीनी विस्थापित हुए हैं। इसके साथ ही इजराइली सेना ने अब तक हमास के 2500 से ज्यादा ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है, वहीं गाजा में लोग भोजन, दवाइयों, ईंधन और पानी की कमी से जूझ रहे हैं।
Also Read: Israel-Hamas War: एक महीना हुआ पूरा, जाने कब लगेगा विराम; PM नेतन्याहू ने कही ये बात