Israel-Hamas War: गाजा पर हमले रोकने के लिए इजरायल ने रखी सख्त शर्त, हमास पर बढ़ा दबाव

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच अब संघर्षविराम को लेकर नई जानकारी सामने आई है। हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि इजरायल ने 45 दिनों के युद्धविराम की पेशकश की है, लेकिन इसके लिए सख्त शर्तें भी रखी हैं। इजरायल की मांग है कि गाजा में बंधक बनाए गए शेष लोगों को रिहा किया जाए और हमास हथियार छोड़ दे।
हमास का दावा
हमास ने दावा किया है कि मिस्र के मध्यस्थों ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है। प्रस्ताव के तहत पहले सप्ताह में आधे बंधकों को रिहा करना होगा और फिर कम से कम 45 दिनों का युद्धविराम लागू होगा। इस दौरान गाजा में मानवीय सहायता बहाल करने की अनुमति दी जाएगी।
हमास के अधिकारी ने बताया कि उनके वार्ताकार कतर के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां इस प्रस्ताव को लेकर इजरायल के साथ चर्चा की जाएगी। हालांकि, इजरायल की ओर से इस बयान पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
गौरतलब है कि हमास ने यह भी कहा है कि अगर स्थायी युद्धविराम, गाजा से इजरायली सेना की पूरी तरह वापसी और मानवीय सहायता की निर्बाध आपूर्ति की गारंटी मिलती है, तो वह किसी भी प्रस्ताव पर सहमत होने के लिए तैयार है।
गाजा में करीब 58 लोग हैं बंधक
फिलहाल गाजा में करीब 58 लोग बंधक हैं, जिनमें से इजरायली सेना का दावा है कि 34 की मौत हो चुकी है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने भी चेतावनी दी है कि गाजा में मानवीय हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। ईंधन, दवाइयां, पीने का पानी और अन्य आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी है, जिससे वहां की आम जनता बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
बता दे, यह जंग 7 अक्टूबर 2023 को उस वक्त शुरू हुई थी, जब हमास ने इजरायल पर आतंकी हमला किया था। तब से अब तक यह संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा है, और गाजा में हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं।
Also Read: डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को दो टूक चेतावनी – “परमाणु हथियारों का ख्वाब छोड़ो, वरना करेंगे सैन्य हमला”