Israel Hamas War : रफाह में इजराइल ने किया भीषण हमला, 37 लोगों की हुई मौत

Israel Hamas War : इजराइल की ओर से रफाह शहर पर हमले में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई है, जहां इजराइल की ओर से यह हमला सोमवार रात और मंगलवार की रात को किया गया। रफाह वह इलाका है जहां कुछ दिन पहले विस्थापित फलस्तीनियों के शिविर में आग लग गई थी, वहीं इजराइली सेना ने कहा है कि रविवार को विस्थापितों के शिविर में लगी आग संभवतः फिलिस्तीनी आतंकवादियों के हथियारों से हुए दूसरे विस्फोटों के कारण लगी होगी।

आग लगने की घटना के संबंध में इजराइल की शुरुआती जांच रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई, इसके साथ ही सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने बताया कि आग लगने के कारण की अभी भी जांच की जा रही है लेकिन हमास के दो वरिष्ठ आतंकवादियों को निशाना बनाकर किए गए हमले से आग लगने की संभावना कम है क्योंकि इस दौरान बहुत छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया गया था।

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक आग लगने की घटना में 45 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि दक्षिणी गाजा नगर में लड़ाई तेज हो गई है। इजराइल की ओर से मई में हमले की शुरुआत से रफह से 10 लाख लोग भाग गए जिनमें से ज्यादातर लोग इजराइल और हमास की जंग की वजह से पहले ही विस्थापित हो चुके हैं और वे युद्ध से तबाह इलाकों में शिविरों में शरण ले रहे हैं।

Also Read : US Weather : अमेरिका में कई राज्यों में बिजली गायब, अंधेरे में रातें गुजार रहे लाखों लोग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.