Israel-Hamas War : इजराइल पर फिलिस्तीनियों को टॉर्चर करने के आरोप, सिगरेट से जलाने के आरोप
Israel-Hamas War : इजराइल-हमास जंग को ढाई महीने से ज्यादा समय बीत चुका है, जहां इजराइली सेना फिलिस्तीनियों को हमास आतंकी होने के शक में हिरासत में ले रही है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार इजराइली सैनिक हिरासत में लिए गए लोगों को टॉर्चर कर रही है। वहीं हिरासत में लिए गए 3 भाईयों- सोभी, सैदी और इब्राहिम यासीन ने बताया कि सैनिकों ने उन्हें सिगरेट से जलाया।
सोभी ने कहा कि सैनिक हमें उठाकर किसी आर्मी कैंप में ले गए। यहां हमारे साथ मारपीट की। हमारे कपड़े उतरवाए। शरीर पर जली हुई सिगरेट से घाव दिए, हम पर पेशाब की। हमारे मुंह पर मिट्टी फेंकी। दो हफ्ते हिरासत में रखने के बाद हमें छोड़ दिया। ]
पहले भी कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं जिसमें सैनिक फिलिस्तीनियों को घसीटते हुए इन पर लात-घूंसे बरसाते नजर आए हैं। बता दें पिछले 24 घंटे में हुई इजराइली बमबारी में 165 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, 250 से ज्यादा लोग घायल हुए।
7 अक्टूबर से शुरू हुई इजराइल-हमास जंग में अब तक 21 हजार से ज्यादा गाजा के लोग मारे जा चुके हैं, वहीं इनमें 8,800 से ज्यादा बच्चे हैं। करीब 6,300 महिलाएं हैं। 56 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।
Also Read : Russia Bomb Blast : कलस्टर बम से अटैक, 21 लोगों की हुई मौत