Israel-Hamas War : हमास की सबसे बड़ी टनल मिली, 4 किलोमीटर तक का है दायरा
Israel-Hamas War : इजराइल और हमास की जंग के बीच इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) को बड़ी कामयाबी मिली है। IDF के अनुसार रविवार रात उसने गाजा की सबसे बड़ी सुरंग को खोज निकाला है। वहीं अब तक इसका सिर्फ 4 किलोमीटर का हिस्सा क्लियर किया जा सका है। रविवार को गाजा के उत्तरी इलाके में यह सुरंग एक रेड के दौरान मिली।
खास बात ये है कि यह सुरंग इजराइली सीमा के काफी करीब तक पहुंचती है। वहीं कई जगह तो यह जमीन से 165 फीट नीचे तक पाई गई है। IDF के अनुसार सुरंग के ज्यादातर हिस्से से मिनी ट्रक तक गुजर सकते हैं, यह माना जा सकता है कि हमास की टॉप लीडरशिप इसका इस्तेमाल करती होगी, क्योंकि यहां ऐश-ओ-आराम की कई चीजों के अलावा सैटेलाइट फोन भी मिले हैं।
IDF ने कहा- पिछले कुछ हफ्तों से हमारी नजर ऐसी ही किसी सुरंग पर थी। इसकी वजह यह थी कि हमास के आतंकी उत्तरी इलाके में हमले के बाद अचानक गायब हो जाते थे।
जब इलेक्ट्रॉनिक मैपिंग के जरिए पता लगाया गया तो इस बारे में जानकारी मिली। IDF द्वारा सोशल मीडिया पर जारी बयान के मुताबिक- यह टनल प्रोजेक्ट हमास लीडर याह्या सिनवार के भाई मोहम्मद सिनवार ने तैयार कराया था। मोहम्मद खान यूनिस इलाके में हमास का बटालियन कमांडर है। दूसरी तरफ इजराइल की डिफेंस फोर्सेस ने जानकारी दी है कि गाजा से एक हजार लोगों को बंधक बनाया गया है।
Also Read : अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले से टकराई कार, मची सनसनी, बाइडेन और फर्स्ट लेडी सेफ