Israel Hamas War : हमास चीफ ने किया बड़ा दावा, जल्द हो सकता है युद्धविराम समझौता

Israel Hamas War : हमास के नेता इस्माइल हानियेह ने गुरुवार को दावा किया कि वह इस्राइल के साथ युद्धविराम समझौते के करीब हैं, वहीं हानियेह ने सोशल मीडिया पोस्ट टेलीग्राम पर यह बयान जारी किया है। बता दें कि हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी ऐसे संकेत दिए थे कि इस्राइल और हमास के बीच जल्द ही अगवा बंधकों को रिहा करने का समझौता हो सकता है।

इस्राइल, हमास के बीच युद्धविराम समझौते को लेकर मध्यस्थता कतर द्वारा की जा रही है, जहां हमास की राजनीतिक विंग का कार्यालय भी कतर में मौजूद है। कतर के पीएम ने रविवार को बताया कि हमास द्वारा अगवा इस्राइली बंधकों को छोड़ने और अल्पकालिक युद्धविराम का समझौता जल्द हो सकता है और यह कुछ मुद्दों को लेकर अटका हुआ है।

सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इसके संकेत दिए, क्योंकि जब उनसे पूछा गया कि क्या इस्राइली बंधकों को छोड़ने की डील जल्द हो सकती है तो इस पर बाइडन ने कहा कि मुझे ऐसा ही लगता है।

आपको बता दें इस्राइल पांच दिनों तक युद्धविराम करेगा और इस दौरान जमीन पर युद्धविराम होगा और उत्तरी गाजा में हवाई हमले भी नहीं होंगे। जिसके बदले में हमास इस्राइल के 50-100 बंधकों को छोड़ सकता है। जो बंधक छोड़े जाएंगे, उनमें इस्राइली आम नागरिक और विदेशी नागरिक शामिल होंगे लेकिन किसी भी बंधक सैनिक को नहीं छोड़ा जाएगा।

Also Read : Scarilage in Kartarpur Sahib Gurudwara : पाकिस्तान की हरकत से भारत में उबाल, करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में की गई नॉनवेज और शराब पार्टी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.