Israel Hamas War: बंकर बस्टर बम से नष्ट हो रहा गाजा, इजराइल लगातार बढ़ा रहा हमले
Israel Hamas War: इजराइल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर सबसे बड़ा ऑपरेशन किया है, जहाँ 7 अक्टूबर से अब तक का ये सबसे बड़ा हमला है। वहीं इजराइल ने उत्तरी गाजा पर पूरी रात बमबारी की, इजराइली वायुसेना के 101 फाइटर जेट उड़े और गाजा में विनाशकारी बवंडर शुरू हो गया।
जानकारी के अनुसार इजराइल ने बंकर बस्टर बम (Bunker Buster Bomb) का इस्तेमाल किया है और हमास की सुरंगों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है, इजराइल ने हमास पर अब तक इससे बड़ा हमला नहीं किया था। बता दें कि 8 अक्टूबर से इजराइल ने गाजा पर बमबारी शुरू की लेकिन 27 अक्टूबर को जो हुआ वह अब तक नहीं हुआ था।
वहीं 27 अक्टूबर की रात को जैसे ही 9 बजे इजराइल ने गाजा पर ऑपरेशन नभ शुरू कर दिया, इसके बाद इजराइल के एयरबेस से फाइटर जेट्स ने उड़ान भरी और डेढ़ मिनट बाद गाजा के आसमान पर पहुंचे और जमीन को दहलाना शुरू कर दिया।
वहीं इस बंकर बस्टर बम (Bunker Buster Bomb) हमले में हमास का एयरफोर्स प्रमुख अत्साम अबु राफा भी मारा गया, इसके साथ ही हमास की नेवल कमांडो फोर्स का कमांडर राताब अबु शैबान भी मारा गया है। वहीं अबु राफा इजराइल पर ड्रोन और पैराग्लाइडर हमलों के लिए जिम्मेदार था, जहाँ इजराइल पर हमला करने के लिए पैराग्लाइडर कमांडो फोर्स राफा ने ही तैयार की थी, जबकि नेवल कमांडर अबु शैबान की फोर्स ने समंदर से जाकिम पर हमला किया था।
Also Read: Egypt Road Accident : मिस्र में सड़क दुर्घटना में 32 की मौत, 63 लोग गंभीर रूप से घायल