Israel Hamas War: युद्ध के बीच गाजा हुआ नरक में तब्दील, जीवित रहने के लिए लोग लगा रहे हैं गुहार
Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच आद 28वां दिन है, इस बीच गाजा में लगातार इजरायल की बमबारी हो रही है और अब वहां पर लोगों को बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए सामान नहीं बचा है. वहीं, इजरायली सैनिकों के द्वारा गाजा के सबसे बड़े जबालिया शरणार्थी शिविर पर बमबारी से कई लोगों की मौत हो गई थी.
आईडीएफ को जहां पर हमास के ठिकानों के बारे में सूचना मिलती, वह वहां तत्काल प्रभाव से अपनी कार्रवाई शुरू कर देता. युद्ध लगातार लंबा खिंचता जा रहा है और इजरायली सेना लोगों के आशियाने तबाह करती जा रही है. ऐसे में गाजा के निवासियों का कहना है कि हम नरक में फंस गए हैं, इस समय वह जीवित रहने की गुहार लगा रहे हैं.
इजरायली सेना ने दिन प्रतिदिन गाजा में सैन्य कार्रवाई तेज कर दी है. वहीं, इजरायली सैनिक उत्तर गाजा में हमास के आतंकवादियों से जूझ रहे हैं. जमीना कार्रवाई के बीच इजरायली सैनिकों ने उत्तरी गाजा में हजारों फलीस्तीनियों को फंसा दिया है. कुछ इमारतें पूरी तरीके से तबाह हो चुकी हैं.
बता दें कि बीते दिनों पहले उत्तरी गाजा में कवर करने गए जबालिया के एक स्वतंत्र पत्रकार अनस अल शरीफ ने कहा कि हम लगातार आतंक के साय में जीवन व्यतीत कर रहे हैं. यहां पर हर रोज कई हवाई हमले हो रहे हैं. जिसके कारण बड़ी-बड़ी मंजिल मलबे के ढेर में तब्दील हो गई. लोगों के आशियाने उजड़ गए हैं.