Israel Hamas War : हमास के साथ लड़ाई में 21 सैनिकों की हुई मौत, इस्राइली सेना पर हुआ बड़ा हमला
Israel Hamas War : ताजा खबर इजराइल-हमास युद्ध से है, जहां कल गाजा में हमास के साथ हुई लड़ाई में उनके 21 सैनिक मारे गए हैं, वहीं लड़ाई के दौरान एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में कुछ सैनिक आ गए। वहीं यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी चपेट में आकर दो इमारतें भी तबाह हो गईं।
इस्राइली सेना के एक टैंक पर हमास के लड़ाकों ने आरपीजी से हमला किया, जहां इन सैनिकों की मौत के बाद हमास के साथ लड़ाई में इस्राइली सेना के अब तक 200 से ज्यादा सैनिक मारे जा चुके हैं। दूसरी ओर इस्राइली सेना विस्फोट की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है फिलहाल माना जा रहा है कि जिस इमारत में विस्फोट हुआ, उनमें भारी मात्रा में विस्फोटक रखा हुआ था।
वहीं जब वहां इस्राइल के सैनिक मौजूद थे तो आरपीजी से इमारत पर हमला किया गया, जिससे इमारत में भयंकर विस्फोट हुआ। इस विस्फोट के चलते दो इमारतें तबाह हो गईं, इमारतों के मलबे और विस्फोट में सैनिकों की मौत हुई। इस्राइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने बताया कि कल की घटना में कुल 21 सैनिक मारे गए हैं।
जहां उन्होंने बताया कि सैनिक सीमा पर करीब 600 मीटर के इलाके में मौजूद थे, वहीं सैनिक वहां पर हमास के ठिकानों को तबाह कर रहे थे। बता दें शाम करीब चार बजे आतंकियों ने एक टैंक पर आरपीजी से हमला किया, जहां इसी दौरान दो दो मंजिला इमारतों में विस्फोट हो गया। जिसके बाद इमारतें गिर गईं, इन इमारतों के मलबे की चपेट में आकर सैनिक मारे गए।
Also Read : China Lanslide : भारी भूस्खलन से मची तबाही, 47 लोग मलबे में दबे, 8 लोगों की हुई मौत