Israel Hamas Attack: ईरान और सऊदी अरब ने मिलाया हाथ, जंग में आ सकता है नया मोड़

Israel Hamas War: इजराइल के हमलों के खिलाफ ईरान (Iran) और सऊदी अरब ने हाथ मिला लिया है, जहाँ ईरान के राष्ट्रपति और सऊदी क्राउन प्रिंस ने टेलीफोन पर बात की है। इजराइल के वॉर क्राइम से फिलिस्तीनियों को बचाने के लिए मिलकर काम करने का लिया फैसला किया है, सऊदी अरब और ईरान के संबंध ठीक होने के बाद पहली बार दोनों नेताओं ने बात की है।

वहीं ईरानी मीडिया ने बताया कि रायसी और सऊदी क्राउन प्रिंस ने फिलिस्तीन के खिलाफ युद्ध अपराधों को समाप्त करने की जरूरतों पर चर्चा की है। सऊदी मीडिया ने भी इस ऐतिहासिक फोन कॉल को कवर किया है, जहाँ सऊदी अरब इजराइल-हमास में जंग शुरू होने के बाद से ही क्षेत्रीय नेताओं के संपर्क में हैं।

क्राउन प्रिंस और इब्राहिम रायसी के बीच बातचीत अपने आप में ऐतिहासिक है, प्रिंस मोहम्मद ने किसी भी तरह से नागरिकों को निशाना बनाने की सऊदी अरब की अस्वीकृति को भी दोहराया है। सऊदी अरब और ईरान (Iran) सात साल की दुश्मनी के बाद चीन की मध्यस्थता से साथ आए हैं, ईरान और सऊदी की दुश्मनी से खाड़ी में स्थिरता और असुरक्षा पैदा हो गई थी। वहीं इन दो मुल्कों की राइवलरी ने यमन से सीरिया तक मिडिल ईस्ट को नई जंग में झोंक दिया था।

Also Read: चीन समेत कई देशो को पछाड़ेगा भारत, IMF के मुताबिक 6.3 फीसदी रहेगी विकास दर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.