इजराइल ने गाजा के स्कूल पर की एयरस्ट्राइक, 16 लोगों की हुई मौत

Sandesh Wahak Digital Desk : इजराइली सेना ने शनिवार को गाजा में एक स्कूल पर एयरस्ट्राइक की, जहां इसमें 16 लोगों की मौत हो गई और 75 से ज्यादा घायल हो गए। जानकारी के अनुसार यह स्कूल संयुक्त राष्ट्र (UN) का था, जहां शरणार्थियों को रखा गया था। स्थानीय लोगों के अनुसार इजराइली सेना ने पहले स्कूल को चारों ओर से घेरा और फिर उस पर हमला कर दिया।

इजराइल के हमले से स्कूल की इमारत नीचे गिर गई, जिसमें रह रहे बच्चे दब गए है। स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहे हैं। अब तक दो बच्चों को बचा लिया है, जिसमें से एक बच्ची की हाथ में गंभीर चोट आई है। वहीं दूसरे बच्चे के चेहरा और सिर पर कई चोट के निशान हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मरने वालों में ज्यादा बच्चे और महिलाएं हैं।

50 घायलों का इलाज किया जा रहा है, बाकी लोगों का मौके पर ही इलाज किया गया। वहीं इजराइली सेना ने स्कूल को आतंकवादियों का अड्डा बताया। वहीं हमले से बचने के सैकड़ों शरणार्थियों ने स्कूल की आस-पास की जगह को छोड़ दिया है। इससे पहले इजराइल ने स्कूल को सेफ जोन बताया था। पिछले महीने किए स्कूल पर हमले में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे।

Also Read : भारतीय मूल की लिसा नंदी बनीं ब्रिटेन की नई संस्कृति, मीडिया और खेल राज्य मंत्री

Get real time updates directly on you device, subscribe now.