Israel ने लश्कर-ए-तैयबा को बैन किया, LeT को बताया सैकड़ों भारतीयों की हत्या का गुनहगार
Lashkar-e-Taiba Ban : 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से आए लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकियों ने मुंबई में कई जगहों पर हमले किए थे, वहीं इनमें विदेशियों समेत 164 लोग मारे गए थे। बता दें मुंबई हमलों को 15 साल पूरे होने वाले हैं, जिसके पहले इजराइल ने LeT पर बैन लगाने का ऐलान किया है।
अमेरिका और UN इस टेरर ग्रुप को पहले ही बैन कर चुके हैं, वहीं इजराइल इस वक्त आतंकी संगठन हमास के खिलाफ जंग लड़ रहा है और चाहता है कि भारत सरकार भी हमास को बैन करे। भारत में इजराइली एम्बेसी के बयान के अनुसार हमने LeT पर बैन अपनी तरफ से लगाया है। भारत सरकार ने इसकी मांग नहीं की थी।
इसके लिए जरूरी प्रोसेस फॉलो किया गया है, वहीं अब LeT बतौर आतंकी संगठन हमारी बैन लिस्ट में शामिल है। दूसरी ओर इजराइली सरकार चाहती है कि भारत भी हमास को आतंकी संगठन घोषित करे। वहीं अब तक ये नहीं हो सका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अक्टूबर की घटना को आतंकी हमला करार देते हुए इनकी निंदा की थी।
विदेश मंत्रालय के बयान में भी यही शब्द इस्तेमाल किए गए थे, जहां मुंबई हमलों में कुछ इजराइली और अमेरिकी नागरिक भी मारे गए थे।
Also Read : Israel Hamas War : हमास चीफ ने किया बड़ा दावा, जल्द हो सकता है युद्धविराम समझौता