Israel Attacked Mosque: इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में किया हवाई हमला, हमलावर ढेर
Israel Attacked Mosque: इजरायल और फिलिस्तीन के चरमपंथी लड़ाकू संगठन हमास के बीच की लड़ाई (Israel Hamas War) बढ़ती जा रही है. पिछले 16 दिनों से इजरायली एयरफोर्स (Israel Air Force) लगातार हवाई हमले में हमास के ठिकानों को तहस नहस कर रही है. वहीं, गाजा पट्टी के बाद अब ये लड़ाई वेस्ट बैंक तक पहुंच चुकी है. रविवार की तड़के सुबह इजरायल की सेना ने वेस्ट बैंक (West Bank) के जेनिन शरणार्थी शिविर के पास अल-अंसार मस्जिद (Al-Ansar Mosque) पर हवाई हमला किया है.
इजरायल का कहना है कि इस मस्जिद के नीचे वाले परिसर में हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के लड़ाके छिपे हुए थे, जिन्होंने इजरायल पर हमले में बड़ी भूमिका निभाई थी. इजरायली डिफेंस फोर्स की ओर से हमले की तस्वीरें जारी की गई हैं, जिसमें मस्जिद के नीचे एक एंट्री गेट दिख रही है. इजरायली सेना ने जो ग्राफिक्स जारी किया है, उसमें इस बात के भी संकेत हैं कि मस्जिद के नीचे हथियार जमा किए गए हैं.
The IDF & ISA just conducted an aerial strike on a Hamas and Islamic Jihad terrorist compound in the Al-Ansar Mosque in Jenin.
Recent IDF intel revealed that the Mosque was used as a command center to plan and execute terrorist attacks against civilians. pic.twitter.com/gQfyv6wUAV
— Israel Defense Forces (@IDF) October 22, 2023
फिलिस्तीनी डॉक्टरों और फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट एंबुलेंस सर्विस ने इस बात की पुष्टि की है कि इजरायली एयरफोर्स के हमले में एक शख्स की मौत हो गई है. इधर, इजरायल का कहना है कि इस मस्जिद का इस्तेमाल हमलावर छिपने के लिए और यहां से इजरायल पर हमला करने के लिए कर रहे थे.
हवाई हमले का जो फ़ुटेज इजरायली सेना ने जारी किया है, उसमें मस्जिद की बाहरी दीवार में एक बड़ी छेद दिख रही है जो मलबे से घिरी हुई है. हमले के बाद दर्जनों फिलिस्तीनी नागरिक यहां मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने में लगे हुए हैं. बैकग्राउंड में एंबुलेंस का सायरन भी बज रहा है.
शिविर में रहने वाले लोगों ने इस बात की पुष्टि की है कि इजरायल ने इस जगह से दूर जाने को कहा है, क्योंकि यहां आतंकवादियों ने घुसपैठ की है. फिलिस्तीनी अधिकारियों का दावा है कि वेस्ट बैंक में इजरायल के हमले में कम से कम 84 फलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं.
Also Read: Israel Hamas War: गाजा में मदद पहुंचाने के लिए खोला गया मिस्त्र का बॉर्डर