इस्कॉन के संत अमोघ लीला दास ने मांगी माफी, स्वामी विवेकानंद पर की थी यह टिप्पणी
Sandesh Wahak Digital Desk: इस्कॉन मंदिर के के संत अमोघ लीला दास इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं, वहीं बीते दिनों उन्होंने स्वामी विवेकानंद पर एक टिप्पणी की थी। दूसरी ओर इस बयान में उन्होंने स्वामी विवेकानंद के मछली खाने को लेकर बयान जारी दिया था, वहीं इस बयान के सामने आने के बाद विवाद शुरू हो गया।
In response to many people asking for a video apology, Shri Amogh Lila Das has sent following video apology to be shared with the media: pic.twitter.com/phoXRqTzsd
— ISKCON Kolkata (@IskconKolkata) July 22, 2023
इसके बाद अब उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था, बता दें कि अमोघ लीला इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ कृष्णा कॉन्शियसनेस से जुड़े हुए हैं। वहीं विवेकानंद पर उनके बयान के बाद जब विरोध शुरू हुआ तब इस्कॉन ने उनपर महीने भर का प्रतिबंध लगा दिया था।
बता दें कि अमोघ लीला दास ने एक वीडियो शेयर करते हुए विवेकानंद मामले पर माफी मांगी है, वहीं अपने वीडियो में उन्होंने कहा कि वह किसी को दुखी नहीं करना चाहते थे और न ही बुरा महसूस करवाना चाहते थे। उनसे एक भक्त द्वारा जब सवाल किया गया तब उन्होंने जवाब दिया जिसपर विवाद शुरू हो गया, आगे उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा बोली गई बातों से जिनकी भी भावनाएं आहत हुई हैं मैं उनसे माफी मांगता हूं। मैं सभी संतों से माफी मांगता हूं।
Also Read: गुजरात में बारिश से चारों तरफ मचा हाहाकार, अहमदाबाद एयरपोर्ट के बाहर भरा पानी