LDA के इंजीनियर अफसरों को गुमराह कर सींच रहे अवैध निर्माण की फसल
‘तू डाल-डाल, मैं पात-पात’ ये कहावत लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के उन अभिंयताओं पर सटीक बैठती है, जो अफसरों की सख्ती के बावजूद अवैध निर्माणों की फसल सींच रहे हैं।
Sandesh Wahak Digital Desk: ‘तू डाल-डाल, मैं पात-पात’ ये कहावत लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के उन अभिंयताओं पर सटीक बैठती है, जो अफसरों की सख्ती के बावजूद अवैध निर्माणों की फसल सींच रहे हैं। अवैध निर्माण को लेकर एलडीए अफसरों की सख्ती लगातार बढ़ती जा रही है, इस सख्ती को देखते हुए अब एलडीए के अभियंता (LDA Engineer) बड़े ही शातिराना अंदाज में अवैध निर्माण करा रहे हैं।
आवासीय में व्यावसायिक निर्माण के लिए भवन स्वामियों को एलडीए के अभियंता व सुपरवाइजर ही गुरुमंत्र दे रहे हैं। इसके तहत पहले निर्माणाधीन बिल्डिंग को सामने की ओर से खिडक़ी-दरवाजे लगाकर आवासीय स्वरूप दिया जाता है, फिरउसके पीछे व्यावसायिक निर्माण कर लिया जाता है। फिर सामने से आवासीय स्वरूप तोडक़र शो-रूम और अन्य व्यावसायिक गतिविधियां चालू कर दी जाती हैं। उधर, अभियंता कागजी कार्रवाई का बहाना कर अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर लेते हैं।
ताजा मामला अलीगंज स्थित अल्कापुरी के प्लाट संख्या सी-36 का है। जिसके संबंध में अवर अभियंताओं अम्बरीश शर्मा ने जोनल अधिकारी प्रिया सिंह को गुमराह कर निर्माण करा दिया। मामले की शिकायतें पहुंचने पर अवर अभियंता व सुपरवाइजर ने अफसरों को आवासीय निर्माण होने की रिपोर्ट दी है जबकि मौके पर नक्शे के विपरीत व व्यावसायिक निर्माण किया जा रहा है।
इस निर्माण में पहले तो गलत ढंग से बेसमेंट का निर्माण किया गया और सभी फ्लोर पर शो-रूम के लिए हॉल बने हैं। इस निर्माण की छत पर व्यावसायिक उपयोग के लिए जनरेटर भी लगा दिया गया है। लेकिन मिलीभगत के चलते सीलिंग की कार्रवाई तो दूर व्यवसायिक निर्माण नजर ही नहीं आ रहा है। जबकि बीते दिनों इसी प्लाट से चंद कदमों की दूरी पर निर्माणाधीन बिल्डिंग को एलडीए ने व्यावसायिक निर्माण के चलते सील कर दिया था।
सील बिल्डिंग बन कर तैयार
अलीगंज के सेक्टर-के में प्लाट संख्या बी-27 एलडीए की फाइलों में 25 अक्टूबर 2021 से सील है,लेकिन क्षेत्रीय अभियंताओं ने पहले तो बिल्डिंग का निर्माण पूरा करा दिया और अब उसमें शो-रूम खोलने की तैयारी चल रही है। अभी तक एलडीए की ओर से बिल्डिंग को ध्वस्तीकरण की सूची में नहीं डाला गया है। इसके एवज में मोटी रकम भी वसूली गई है।
लाखों की वसूली फिर सील
अल्कापुरी में स्नेहरल पैथलॉजी से चंद कदमों की दूरी पर कुछ महीनों पहले एक व्यावसायिक निर्माण सील किया गया था, निर्माण सील होने के बाद यह मामला भी एलडीए में चर्चाओं का विषय बन गया है कि उक्त निर्माण से एलडीए (LDA) के एक चर्चित अवर अभिंयता ने कई किस्तों में लाखों की वसूली की थी।
मण्डलायुक्त को भी किया गुमराह
निराला नगर मुख्य मार्ग स्थित होटल डी ग्लोबल पार्क वर्ष 2017 में अवैध रूप से दो आवासीय प्लाटों को जोडक़र बनाया गया था, सीलिंग की कार्रवाई हुई तो सील तोडक़र इसका संचालन शुरू कर दिया गया। अब तीसरा प्लाट भी जोडक़ होटल का विस्तार कर लिया गया। इस मामले में चार माह पूर्व मण्डलायुक्त रौशन जैकब ने रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन उनको भी गुमराह कर दिया गया।
Also Read: Taj कॉरिडोर घोटाला, चार्जशीट पर 22 मई को संज्ञान लेगा कोर्ट