Irfan Khan: इरफान खान बनना चाहते थे क्रिकेटर लेकिन बन गए एक्टर, जिन्होंने हॉलीवुड तक बनाई अलग पहचान!
Irfan Khan: 7 जनवरी 1967 को राजस्थान के जयपुर में जन्मे इरफान खान को हिंदी सिनेमा का एक ऐसा सितारा माना जाता है, जिसकी चमक कभी फीकी नहीं होगी। अपनी अदाकारी के दम पर इरफान ने न केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई। 6 जनवरी 2025 को उनकी 58वीं जयंती पर उन्हें याद करते हुए उनके जीवन के अनछुए पहलुओं को जानना दिलचस्प है।
क्रिकेटर बनने का सपना
इरफान खान ने अपने करियर की शुरुआत एक क्रिकेटर बनने के सपने से की थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि उनका चयन सीके नायडू टूर्नामेंट के लिए हुआ था। हालांकि, आर्थिक तंगी के कारण वह कैंप में नहीं जा सके, और उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया। यह इरफान के जीवन का एक अहम मोड़ साबित हुआ, क्योंकि इसके बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा।
टीवी से लेकर हॉलीवुड तक का सफर
इरफान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की और ‘चाणक्य’, ‘भारत एक खोज’ जैसे धारावाहिकों में काम किया। इसके बाद उन्होंने ‘मकबूल’, ‘हासिल’, ‘पान सिंह तोमर’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। हॉलीवुड में भी उन्होंने ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन’ जैसी फिल्मों से अपनी प्रतिभा का डंका बजाया।
सम्मान और पुरस्कार
2011 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया। इसके अलावा, ‘पान सिंह तोमर’ में बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। उनकी फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ और ‘अंग्रेजी मीडियम’ ने भी दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी।
मौत की भविष्यवाणी
इरफान की पत्नी सुतापा ने बताया कि उनकी मृत्यु से कुछ दिन पहले उन्होंने खुद कहा था, “मैं मरने वाला हूं।” 29 अप्रैल 2020 को इरफान इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनकी यादें और उनकी अदाकारी हमेशा उनके चाहने वालों के दिलों में जिंदा रहेंगी।