Iraq : सोरन यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में लगी भीषण आग, 14 छात्रों की हुई मौत

Iraq News : नॉर्दन इराक के सोरन में एक बड़ा हादसा हो गया है. सोरन यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में भीषण आग लग गई, वहीं इस हादसे में 14 छात्रों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। वहीं यह हादसा शुक्रवार की रात 8 बजकर 15 मिनट पर हुआ, घटना के कुछ घंटे के बाद ही आग पर काबू पा लिया गया लेकिन यह हादसा कैसे और क्यों हुआ? इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

वहीं घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है, जहां इस हादसे में 18 छात्रों के घायल होने की खबर है। इसके साथ ही सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन लोगों का इलाज चल रहा है।

इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है, सोरन विश्वविद्यालय के टीचर और छात्र सभी इस घटना से आहत हैं। इराक के प्रधानमंत्री मसरूर बरजानी ने इस दर्दनाक घटना पर दुख जताया है, जहां उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है, वहीं हमने इस घटना की व्यापक जांच का आदेश दिया है, मामले की जांच शुरू हो गई है।

Also Read : डेनमार्क में कुरान जलाने पर लगा बैन, सरकार ने लिया अहम फैसला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.