Iran President Helicopter Crash : राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री का शव मिला, देश में 5 दिनों का राजकीय शोक

Iran President Helicopter Crash : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियन की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है। दरअसल ईरान के दोनों ही नेता एक ही हेलीकॉप्टर में सवार थे। वहीं इस दौरान जब हेलीकॉप्टर घने कोहरे के बीच पहाड़ियों को पार कर रहा था, तभी वह क्रैश हो गया। क्रैश होने से पहले रईसी के हेलीकॉप्टर का संपर्क अधिकारियों से टूट गया था।

ईरान के प्रेस टीवी ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि पहाड़ी इलाके में घने कोहरे के कारण हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम राईसी और विदेश मंत्री की मौत हो गई है। दोनों के शवों को निकाला जा रहा है। बता दें दुर्घटना के बाद यह पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें ईरान के नेताओं की डेडबॉडी को ले जाते हुए दिखाया गया है।

यह हादसा ईरान की राजधानी तेहरान से 600 किमी दूर अजरबैजान में हुई है। हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। दूसरी ओर ईरान में 5 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गयी है, इसके साथ ही वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर को अंतरिम राष्ट्रपति बना दिया गया है।

Also Read : Iran President Helicopter Crash: राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

Get real time updates directly on you device, subscribe now.