Iran Israel War : दोनों देशों में जंग का खतरा, अमेरिका ने भेजे जंगी जहाज
Iran Israel War : ईरान-इजराइल में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने अपना वॉरशिप इजराइल भेजा है। जानकारी के अनुसार अमेरिका का एयरक्राफ्ट कैरियर USS ड्वाइट आइजनहावर लाल सागर के रास्ते इजराइल पहुंच रहा है, यह ईरान की तरफ से दागी जाने वाली मिसाइल और ड्रोन को रोकने में सक्षम है।
वहीं एक अमेरिकी डिफेंस अधिकारी ने कहा हम जंग को बढ़ने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही अमेरिकी बलों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए हम मिडिल-ईस्ट में अतिरिक्त सेना भेज रहे हैं। वहीं भारत समेत 5 देशों- अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और फ्रांस ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें नागरिकों को ईरान और इजराइल न जाने की सलाह दी गई है।
1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एंबेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी। इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने बदला लेने के लिए इजराइल पर अटैक करने की धमकी दी थी। दूसरी ओर यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया ने ईरान जाने वाली सभी फ्लाइट्स 6 दिनों के लिए कैंसल कर दी हैं।
ऑस्ट्रियन एयरलाइंस ने कहा कि मिडिल-ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच विएना से तेहरान जाने वाली सभी फ्लाइट्स को 18 अप्रैल तक के लिए कैंसल कर दिया गया है।
Also Read : Britain : 12 भारतीय किये गए गिरफ्तार, वीजा उल्लंघन के लगे आरोप