ट्रंप की धमकियों से भड़का ईरान, जेलेंस्की और पुतिन भी निशाने पर, तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी!

Sandesh wahak Digital Desk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आक्रामक रुख एक बार फिर चर्चा में है। ईरान, रूस और यूक्रेन के मुद्दे पर ट्रंप लगातार सख्त बयान दे रहे हैं, जिससे वैश्विक तनाव बढ़ता जा रहा है। हाल ही में ट्रंप ने ईरान को सीधी धमकी दी, जिसके बाद तेहरान ने भी कड़े तेवर दिखाए। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर भी ट्रंप की नाराजगी जारी है।
ईरान को बमबारी की धमकी
रविवार (30 मार्च) को ट्रंप ने एनबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर ईरान परमाणु समझौते को स्वीकार नहीं करता, तो अमेरिका उस पर बमबारी कर सकता है। ट्रंप ने साफ कहा, “अगर वे कोई समझौता नहीं करते, तो उन्हें ऐसी बमबारी का सामना करना पड़ेगा, जैसी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी होगी।” इसके जवाब में ईरान ने अपनी मिसाइलों को तैनात करना शुरू कर दिया है और अमेरिकी ठिकानों पर संभावित हमले की तैयारियों की रिपोर्ट भी सामने आई है।
जेलेंस्की को दो टूक संदेश
ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को भी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन कभी भी NATO का सदस्य नहीं बनेगा और अगर जेलेंस्की मिनरल डील को लेकर दोबारा बातचीत करने की सोच रहे हैं, तो यह उनकी भूल होगी। ट्रंप की यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता में लगातार अड़चनें आ रही हैं।
पुतिन पर भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन युद्धविराम की कोशिशों में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर रूस शांति वार्ता में अड़ंगा लगाएगा, तो अमेरिका रूसी तेल पर 25-50% सेकेंडरी टैरिफ लगा सकता है। यह बयान तब आया जब पुतिन ने जेलेंस्की के नेतृत्व को अविश्वसनीय बताया।
तीसरे विश्व युद्ध की आहट?
मध्य पूर्व और यूरोप में जारी तनाव को लेकर ट्रंप ने हाल ही में कहा कि मौजूदा हालात तीसरे विश्व युद्ध की ओर इशारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “अगर हम अभी युद्धों को नहीं रोकते, तो दुनिया जल्द ही एक और बड़े संकट का सामना करेगी।” ट्रंप के इस बयान से वैश्विक राजनीति में हलचल मच गई है।
Also Read: म्यांमार में भूकंप का कहर जारी, अब तक 1,700 से अधिक की मौत, हजारों घायल, राहत कार्य जारी