इकरा हसन का संसद में पहला भाषण, वैष्णो देवी के लिए मांगी बड़ी सौगात
Sandesh Wahak Digital Desk : मानसून सत्र के दौरान यूपी के कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने शपथ के बाद आज पहली बार सदन में बोलते हुए अपने लोकसभा क्षेत्र से जुड़ी अहम माग उठाई.
इकरा ने कहा, “वैष्णो देवी पर धर्म स्थान का होना और प्रयागराज में हाईकोर्ट की वजह से दोनों जगहों की अच्छी कनेक्टिविटी होना अति आवश्यक है
इकरा ने लोकसभा अध्यक्ष का ध्यान शामली से प्रयागराज और शामली से वैष्णो देवी तक जाने के लिए लोगों को होने वाली परेशानियों की ओर खींचा. सांसद इकरा हसन ने केंद्र सरकार से मांग की है कि शामली से प्रयागराज और शामली से वैष्णो देवी तक सीधी ट्रेन चलाई जाए.
इकरा ने कहा, “पानीपत, कैराना, मेरठ रेलमार्ग का सर्वे कई बार कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस रेलमार्ग पर काम शुरू नहीं हुआ है. हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला ये आवश्यक रेलमार्ग है.”
इसके अलावा उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में नई ट्रेन चलाने की भी मांग की है.
चुनाव प्रचार के दौरान इकरा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने खूब जगह दी थी.
उनके समर्थक पूरे भारत से हैं, लेकिन उन्होंने अपने पहले भाषण में किसी बड़े मुद्दे पर न बोलते हुए क्षेत्र की जनता से जुड़े बुनियादी मुद्दे को उठाया है. वो भी ऐसा मुद्दा जो हिंदू समाज के लोगों से जुड़ा है.
चुनाव प्रचार के दौरान और चुनाव जीतने के बाद भी इकरा तमाम मंचों से ये कहती आई हैं कि वो सर्वसमाज के लिए काम करेंगी.
दिल्ली और फिर लंदन से पढ़ने वाली इकरा सदन ने अपने क्षेत्र के लिए आवाज उठाना शुरू कर दिया है. उनके इस पक्ष को देखते हुए उनके क्षेत्र के लोग खासा खुश नजर आ रहे हैं।
Also Read : अयोध्या में तैनात सब-इंस्पेक्टर की मौत, लोगों से बात करते-करते आया दिल का दौड़ा