IPO News: निवेशकों के लिए कमाई का शानदार मौका, कल खुल जाएगा IRM Energy का आईपीओ

IRM Energy IPO: प्राइमरी मार्केट (Primary Market) में एक बार फिर से हलचल तेज होने वाली है. कैडिला फार्मा (Cadila Pharma) की ग्रुप कंपनी का आईपीओ (IPO) बुधवार यनि 18 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा. गुजरात की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के कारोबार से जुड़ी ग्रुप कंपनी आईआरएम एनर्जी (IRM Energy) पब्लिक इश्यु के जरिए 545.4 करोड़ रुपए जुटाएगी. यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू होगा, जिसमें नये शेयर जारी किए जाएंगे. आईपीओ (IRM Energy IPO) के लिए प्राइस बैंड 480 से 505 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया गया है.

इस पर 20 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकती है. कंपनी 1.08 करोड़ शेयर जारी करेगी. शेयरों का अलॉटमेंट का फैसला 27 अक्टूबर को हो सकता है, जबकि 30 अक्टूबर को निवेशकों के खाते में शेयर आ सकते हैं. इसकी लिस्टिंग 31 अक्टूबर को हो सकती है.

कंपनी का कहना है कि वह 307.26 करोड़ रुपये का इस्तेमाल तमिलनाडु के नमक्कल और तिरुचिरापल्ली में गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के विकास पर खर्च करेगी. साथ ही 135 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया जाएगा और बाकी फंड का इस्तेमाल जनरल कॉरपोरेट पर्पज के लिए किया जाएगा.

मिनिमम 29 इक्विटी शेयरों के लिए निवेशक अपनी बोली लगा सकते हैं. मतलब ये कि निवेशकों को कम से कम 13,920 रुपये का निवेश करना होगा. प्राइस बैंड के ऊपरी बैंड पर यह राशि 14,645 रुपये होगी. इस इश्यू में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए होगा. 15 प्रतिशत नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और 35 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित है. कर्मचारियों को प्रति शेयर 48 रुपये की छूट मिलेगी.

बता दें कि आईआरएम एनर्जी गुजरात के बनासकांठा, पंजाब के फतेहगढ़ साहिब, दीव व गिर सोमनाथ, तमिलनाडु के नमक्कल और तिरुचिरापल्ली में गैस डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है. ये कंपनी मोटर वीकल के लिए सीएनजी और कमर्शियल एंड इंडस्ट्रियल यूज के लिए पीएनजी डिस्ट्रीब्यूट करती है. कंपनी की स्थापना 1 दिसंबर, 2015 को हुई थी. कंपनी का कामकाज जुलाई, 2017 में शुरू हुआ था.

 

Also Read: LinkedIn Layoffs: लिंक्डइन ने फिर से की छंटनी, इतने कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.